कर्नाटक की आईपीएस अफसर डी रुपा मोदगिल (IPS D Roopa Moudgil) हमेशा अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं. डी रुपा कर्नाटक कैडर की साल 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वह जेल में बंद AIDMK की नेता शशिकला की वीआईपी ट्रीटमेंट के खुलासे से लेकर एमपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती की गिरफ्तारी में शामिल रही हैं.