कोरोना महामारी की वजह से भले ही आपके कई काम अटक गए हों, बावजूद इसके कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें आपको इस महीने निपटाना ही होगा. ये काम सीधा आपकी जेब से जुड़े हैं, हम आपको बताने जा रहे हैं वो पांच काम जिन्हें आपको 30 जून तक पक्के तौर पर पूरा कर लेना है, नहीं तो आपको जुर्माना-पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है.