एक दिन विराम के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में फिर आग लगी। आज पेट्रोल जहां प्रति लीटर 29 पैसे चढ़ गया तो डीजल भी हर लीटर पर 30 पैसे का छलांग लगा गया। तेल कंपनियों ने बीते 25 दिनों में ही ठहर ठहर कर दोनों ईंधनों (Petrol & Diesel) के दाम में छह रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है।