comparemela.com


ख़बर सुनें
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। कल डीजल की कीमत अधिकतम 25 से 26 पैसे तक बढ़ी थी तो वहीं पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी थी। बता दें कि महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा सहित देश के कई राज्यों में पेट्रोल शतक लगा चुका है। 
आज भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 98.46 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.90 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये व डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर है। 
बिहार देश का 11वां राज्य जहां पेट्रोल ने लगाया का ‘शतक’
बिहार 11वां राज्य बन गया है, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक हो गए हैं। देश में रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे तो डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। 4 मई के बाद इन दोनों ईंधनों की कीमत में 31 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। 
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिका। प्रदेश के कई कस्बों में पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर मिल रहा है। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये को पार कर चुका है।
वहीं दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 98.46 रुपये में मिला जबकि डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर रहा। मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पहले ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुके हैं। 31 बार वृद्धि के चलते पिछले दो महीने से कम समय में पेट्रोल की कीमतें 8.06 रुपये और डीजल की 8.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं।
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।
शहर
99.49
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
इन शहरों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है। 
विस्तार
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। कल डीजल की कीमत अधिकतम 25 से 26 पैसे तक बढ़ी थी तो वहीं पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी थी। बता दें कि महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा सहित देश के कई राज्यों में पेट्रोल शतक लगा चुका है। 
विज्ञापन
आज भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 98.46 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.90 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये व डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर है। 
बिहार देश का 11वां राज्य जहां पेट्रोल ने लगाया का ‘शतक’
बिहार 11वां राज्य बन गया है, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक हो गए हैं। देश में रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे तो डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। 4 मई के बाद इन दोनों ईंधनों की कीमत में 31 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। 
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिका। प्रदेश के कई कस्बों में पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर मिल रहा है। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये को पार कर चुका है।
वहीं दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 98.46 रुपये में मिला जबकि डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर रहा। मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पहले ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुके हैं। 31 बार वृद्धि के चलते पिछले दो महीने से कम समय में पेट्रोल की कीमतें 8.06 रुपये और डीजल की 8.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं।
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।
शहर
99.49
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
इन शहरों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है। 
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Ladakh ,Jammu And Kashmir ,India ,Orissa ,Karnataka ,New Delhi ,Delhi ,Czech Republic ,Bangalore ,Patna ,Bihar ,Madhya Pradesh ,Mumbai ,Maharashtra ,Hyderabad ,Andhra Pradesh ,Tamil Nadu ,Kolkata ,West Bengal ,Telangana ,Chennai ,Czech ,Amar Ujala , ,More Price ,Bihar State ,Kolkata Chennai ,Her City ,Price Rajasthan ,New Rates ,லடாக் ,ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் ,இந்தியா ,ஓரிஸ்ஸ ,கர்நாடகா ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,செக் குடியரசு ,பெங்களூர் ,பாட்னா ,பிஹார் ,மத்யா பிரதேஷ் ,மும்பை ,மகாராஷ்டிரா ,ஹைதராபாத் ,ஆந்திரா பிரதேஷ் ,தமிழ் நாடு ,கொல்கத்தா ,மேற்கு பெங்கல் ,தெலுங்கானா ,சென்னை ,செக் ,அமர் உஜலா ,மேலும் ப்ரைஸ் ,பிஹார் நிலை ,கொல்கத்தா சென்னை ,அவள் நகரம் ,புதியது ரேட்ஸ் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.