comparemela.com


Pegasus Spyware: फोन टेपिंग मामले को लेकर गरमायी बिहार की सियासत, कल राजभवन मार्च करेगी कांग्रेस
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
कांग्रेस
सोशल मीडिया.
जासूसी प्रकरण और फोन टैपिंग के मामले में 22 जुलाई को बिहार कांग्रेस के नेताओं द्वारा राजभवन मार्च किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि फोन टैपिंग नागरिक अधिकारों का हनन है.
कांग्रेस करेगी राजभवन मार्च
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा वरिष्ठ नेता, कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व विधान पार्षद सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं द्वारा राजभवन मार्च किया जायेगा.
विपक्ष का सुनियोजित प्रयास है पेगेसस विवाद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने फोन टेपिंग के मामले को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा कि पेगेसस विवाद संसद बाधित करने के लिए विपक्ष का सुनियोजित प्रयास है.अंत में लिखा है कि अब पेगासस की पैरेंट कंपनी एनएसओ ने भी इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया है.

Related Keywords

Bihar ,India ,Kumar Mishra ,Officea Ab Auditorium In Tuesday ,Palace March ,பிஹார் ,இந்தியா ,குமார் மிஸ்ரா ,அரண்மனை அணிவகுப்பு ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.