''बिग बॉस 14'' फेम पवित्रा पुनिया अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस इन दिनों एजाज खान को डेट कर रही है। ''बिग बॉस 15'' ओटीटी कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल पवित्रा के एक्स बॉयफ्रेंड रहे हैं। प्रतीक ने शो में अपने और पवित्रा के रिश्ते में बात की थी। अब पवित्रा ने इसका जवाब दिया है।