बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' को ऑडियंस से खूब सराहना मिल रही है और अब विक्रम बत्रा के पेरेंट्स, ने भी इस फिल्म पर अपना पॉजिटिव रिव्यू दिया है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए, विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने कहा कि उन्होंने सिद्धार्थ और कियारा की कास्टिंग को मंजूरी दे दी है। साथ ही गिरिधर लाल बत्रा और कमल कांता बत्रा ने इसे बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म कहा है। | Parents of Vikram Batra talked about Dimple Cheema, said– she calls twice a year on our birthday