comparemela.com


Panchayat elections in UP
file
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 3 जुलाई को होगा. इस चुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव का सेमिफाइनल माना जा रहा है. यूपी के 22 जिलों में नतीजे सामने आ चुके हैं. निर्विरोध निर्वाचित हो चुके उम्मीदवारों में 21 भाजपा के और 1 समाजवादी पार्टी के हैं. 75 जिलों में से 53 जिला पंचायतों में 3 जुलाई को चुनाव होना है.
यह चुनाव कई मायनों में अहम है. सभी पार्टियां जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने में लगी है. ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव अहम होगा. इस चुनाव में एक तरह से पार्टी अपनी स्थिति समझनी की कोशिश करेगी. विस चुनाव से पहले पंचायत चुनाव को एक सेमिफाइनल मैच की तरह देखा जा रहा है. उत्तरप्रदेश के अधिकतर जिलों में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होगी.
यूपी चुनाव आयोग के कमिश्नर मनोज कुमार ने एक बयान जारी कर कहा 22 जिलों में पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध हुआ. पोल पैनल ने अबतक किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. भारतीय जनता पार्टी ने 21 और समाजवादी पार्टी ने इटावा जिले की सीट पर दर्ज का इरादा किया है.
इस चुनाव में भी राजनीतिक बयानबाजी कम नहीं हुए है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस चुनाव में जीत के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सारी सीमाएं पार कर दी है.
इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं ने बयानबाजी तेज कर दी है. इस चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत पार्टियों के लिए कितनी अहम है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है.
फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी की श्रीमती रुचि यादव और भाजपा की हर्षिता सिंह किस्मत आजमा रहे हैं. रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी की रंजना चौधरी और कांग्रेस की आरती सिंह हैं. लखनऊ: भाजपा से आरती रावत और समाजवादी पार्टी से विजयलक्ष्मी मैदान में है. हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी जयंती राजपूत और निषाद पार्टी से दुष्यंत सिंह मैदान में हैं. हापुड़ : भारतीय जनता पार्टी की रेखा नागर और समाजवादी पार्टी के रुचि यादव के बीच टक्कर है. मथुरा : भारतीय जनता पार्टी की किशन चौधरी और राष्ट्रीय लोक दल के राजेंद्र सिंह सिकरवार मैदान में हैं
चंदौली : भारतीय जनता पार्टी दीनानाथ शर्मा और समाजवादी पार्टी के तेज नारायण यादव के बीच मुकाबला है. बिजनौर: समाजवादी पार्टी की ओर से विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार चरणजीत कौर और भारतीय जनता पार्टी के साकेन्द्र प्रताप चौधरी मैदान में हैं. मिर्जापुर : भारतीय जनता पार्टी की राजू कन्नौजिया और समाजवादी पार्टी की आशा देवी मैदान में हैं. मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त गठबंधन प्रत्यशी सतेंद्र बालियान और भारतीय जनता पार्टी के वीरपाल निर्वाल हैं.सोनभद्र: समाजवादी पार्टी जय प्रकाश पांडेय उर्फ चेखुर पांडेय और अपना दल (एस) से राधिका पटेल मैदान में उतरी हैं. बलिया: भारतीय जनता पार्टी से सुप्रिया चौधरी और समाजवादी पार्टी से नंद चौधरी प्रत्याशी हैं.
. गाज़ीपुऱ: समाजवादी पार्टी से कुसुमलता यादव और भाजपा से सपना सिंह के बीच मुकाबला है. उन्नाव: भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती शकुन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी अरुण सिंह के बीच टक्कर है.हरदोई: भारतीय जनता पार्टी से प्रेमावती, समाजवादी पार्टी से मुन्नी देवी गौतम मैदान में हैं. कुशीनगर: समाजवादी पार्टी से रीता यादव और भाजपा से सावित्री जायसवाल मैदान में हैं. मैनपुरी : समाजवादी पार्टी से मनोज यादव और भाजपा से अर्चना भदौरिया प्रतापगढ़: भाजपा से छमा सिंह, समाजवादी पार्टी से अमरावती पटेल और राजा भैया की जनसत्ता पार्टी से माधुरी पटेल के बीच मुकाबला है. कन्नौज: समाजवादी पार्टी से श्याम सिंह यादव और भाजपा से प्रिया शाक्य के बीच टक्कर है.

Related Keywords

Bijnor ,Uttar Pradesh ,India ,Muzaffarnagar ,Chandauli ,Balia ,Orissa ,Mirzapur ,Charanjit Kaur ,Indian Janata Partya Supriya Ch ,Samajwadi Party ,Alliance Satendra Balian ,Indian Janata Party Dinanath Sharma ,Bharatiya Janata Party ,Samajwadi Party Glory Light Pandey ,Bharatiya Janata Partya Virpal Nirwal ,Nd Smitha Center ,Indian Janata Partya Raju Knnaujia ,Indian Janata Party ,Raju Knnaujia ,Virpal Nirwal ,Radhika Patel Field ,பிஜ்னர் ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,முஜப்பர்ணகர் ,சண்டைக்குழி ,பலியா ,ஓரிஸ்ஸ ,மிர்ஜபூர் ,சரஞ்சித் காயார் ,சமாஜ்வாதி கட்சி ,பாரதியா ஜனதா கட்சி ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.