comparemela.com


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फिर से कश्मीर राग अलापा है. कश्मीर पर पाकिस्तान की पुरानी नीति से अलग इमरान खान ने शुक्रवार को कहा है कि इस्लामाबाद, कश्मीर के लोगों को यह फैसला करने की अनुमति देगा कि वे पाकिस्तान के साथ आना चाहते हैं या स्वतंत्र राष्ट्र बनना चाहते हैं. हालांकि, भारत दुनिया और पाकिस्तान के सामने हमेशा दो टूक शब्दों में कहता रहा है कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगा. 
रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के तरार खल में रैली करने पहुंचे थे. यहां 25 जुलाई को चुनाव है. इस दौरान इमरान खान ने एक प्रमुख विपक्षी नेता के उन दावों का भी खंडन किया है कि उनकी सरकार कश्मीर को पाकिस्तान का प्रांत बनाने की योजना पर काम कर रही है. इमरान खान का यह बयान पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की नेता मरयम नवाज के बयान के बाद आया है. मरयम ने 18 जुलाई को PoK की रैली में कहा था कि कश्मीर की स्थिति को बदलने और इसे एक प्रांत बनाने पर निर्णय हो चुका है. 
वहीं, इस बयान को खारिज करते हुए इमरान खान ने कहा है कि, मुझे नहीं पता कि यह सब बातें कहां से निकल कर सामने आई हैं. इमरान खान ने कहा कि, एक दिन आएगा जब कश्मीरियों को यूनाइटेड नेशंस (UN) के प्रस्तावों के अनुसार, अपना भविष्य तय करने की आजादी दी जाएगी. उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि उस दिन कश्मीर के लोग पाकिस्तान में शामिल होने का फैसला करेंगे. 
 
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फिर से कश्मीर राग अलापा है. कश्मीर पर पाकिस्तान की पुरानी नीति से अलग इमरान खान ने शुक्रवार को कहा है कि इस्लामाबाद, कश्मीर के लोगों को यह फैसला करने की अनुमति देगा कि वे पाकिस्तान के साथ आना चाहते हैं या स्वतंत्र राष्ट्र बनना चाहते हैं. हालांकि, भारत दुनिया और पाकिस्तान के सामने हमेशा दो टूक शब्दों में कहता रहा है कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगा. 
रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के तरार खल में रैली करने पहुंचे थे. यहां 25 जुलाई को चुनाव है. इस दौरान इमरान खान ने एक प्रमुख विपक्षी नेता के उन दावों का भी खंडन किया है कि उनकी सरकार कश्मीर को पाकिस्तान का प्रांत बनाने की योजना पर काम कर रही है. इमरान खान का यह बयान पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की नेता मरयम नवाज के बयान के बाद आया है. मरयम ने 18 जुलाई को PoK की रैली में कहा था कि कश्मीर की स्थिति को बदलने और इसे एक प्रांत बनाने पर निर्णय हो चुका है. 
वहीं, इस बयान को खारिज करते हुए इमरान खान ने कहा है कि, मुझे नहीं पता कि यह सब बातें कहां से निकल कर सामने आई हैं. इमरान खान ने कहा कि, एक दिन आएगा जब कश्मीरियों को यूनाइटेड नेशंस (UN) के प्रस्तावों के अनुसार, अपना भविष्य तय करने की आजादी दी जाएगी. उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि उस दिन कश्मीर के लोग पाकिस्तान में शामिल होने का फैसला करेंगे. 
 

Related Keywords

India ,Pakistan ,Islamabad ,Imran Khan ,Pakistan Muslim League ,Permission Will ,India World ,Imran Khan Pakistan ,United Kingdom ,இந்தியா ,பாக்கிஸ்தான் ,இஸ்லாமாபாத் ,இம்ரான் காந் ,பாக்கிஸ்தான் முஸ்லீம் லீக் ,இந்தியா உலகம் ,இம்ரான் காந் பாக்கிஸ்தான் ,ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.