comparemela.com


pakistan army dg ispr says indian investment in afghanistan appears to be sinking
Indian Consulate in Kandahar: कंधार कॉन्सुलेट 'बंद' होने पर पाक सेना खुश, कहा- अफगानिस्तान में भारत का निवेश डूब रहा
Priyesh Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 11 Jul 2021, 10:11:00 AM
Subscribe
पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में भारत का निवेश डूब रहा है। मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भारत ने अफगानिस्तान में नेकनीयती से निवेश किया होता तो आज उसे निराशा नहीं होती।
 
इस्लामाबाद
भारत के कंधार कॉन्सुलेट बंद करने की खबरों को लेकर पाकिस्तानी सेना ने कटाक्ष किया है। पाक सेना से प्रॉपगैंडा विंग इंटर सर्विजेस पब्लिक रिलेशन (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत का निवेश डूबता दिख रहा है। दरअसल, पाकिस्तान शुरू से ही अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी का विरोध करता रहा है। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी अफगानिस्तान में भारत के प्रभाव को लेकर जहर उगला था।
भारत का कंधार कॉन्सुलेट पूरी तरह बंद नहीं
सूत्रों के अनुसार, भारत ने कंधार कॉन्सुलेट को पूरी तरह बंद नहीं किया है। यहां पर अब भी इमरजेंसी सर्विसेज के लिए भारत के कुछ अधिकारी तैनात हैं। हालांकि, सुरक्षा कारणों से कंधार कॉन्सुलेट में पहले से पोस्टेड कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजा गया है। इन दिनों तालिबान के लड़ाकों ने कंधार के चारों ओर घेरा डाला हुआ है और अफगान सेना के साथ उनकी झड़पें भी हो रही हैं।
भारत की अफगानिस्तान में नीयत पर उठाए सवाल
डीजी आईएसपीआर ने पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भारत ने अफगानिस्तान में नेकनीयती से निवेश किया होता तो आज उसे निराशा नहीं होती। उन्होंने दावा किया कि भारत का लक्ष्य अफगानिस्तान में कदम रखकर पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाना था। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना के इस प्रॉपगैंडा चीफ ने यह भी कहा कि नई दिल्ली दुनिया को यह बताने की कोशिश कर रही है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में समस्याओं का कारण है।
मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार
अफगान समस्या को हल करने का किया दावा
मेजर जनरल इफ्तिखार ने अतिआत्मविश्वास से कहा कि भारत किए गए दावों में कोई सच्चाई नहीं है। दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ने अफगान समस्या को सर्वोत्तम तरीके से हल करने की पूरी कोशिश की है। पर वह यह बताना भूल गए कि उनके ही विदेश मंत्री तालिबान के साथ पाकिस्तान सरकार और सेना के संबंधों को खुलेआम कबूल कर चुके हैं। पाकिस्तानी आंतरिक मंत्री शेख रशीद ने तो यहां तक कहा है कि तालिबान के परिवारवाले पाकिस्तान में रहते हैं।
अफगानिस्तान में अमेरिका की भूमिका पर यह कहा
पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने अफगानिस्तान में अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका से हमें यह उम्मीद थी कि अफगानिस्तान में एक जिम्मेदार शासन की बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदाव शासन का मतलब अधिकारों के उचित हस्तांतरण से है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि अमेरिका सेना अफगानिस्तान से जल्दीबाजी में वापसी कर रही है।
पाकिस्तान में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर दी सफाई
उन्होंने पाकिस्तान में अमेरिका को सैन्य ठिकाना दिए जाने की रिपोर्ट पर भी सफाई पेश की। बाबर इफ्तिखार ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने साफ कर दिया है कि अमेरिका को ठिकाने देने का सवाल ही नहीं है क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है। इमरान खान भी अमेरिकी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिकी सैन्य ठिकाने को लेकर 'हजगिज नहीं' जैसा कठोर जवाब दिया था।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Afghanistan ,Delhi ,India ,Pakistan ,Islamabad ,Afghan ,Shah Mahmoud Qureshi ,Sheikh Rashid ,Emergency Services For India ,Us Army Afghanistan ,Afghan Army ,Pakistan Army ,Pakistan Armya Wg Inter Public Relation ,Islamabad India ,Public Relation ,Babur Iftikhar ,Pakistan Start ,Emergency Services ,New Delhi World ,Pakistan Afghanistan ,Babur Iftikhar Afghan ,Secretary Sheikh Rashid ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,பாக்கிஸ்தான் ,இஸ்லாமாபாத் ,ஷா மஹ்மூத் கரிஶி ,ஷேக் ரஷித் ,பாக்கிஸ்தான் இராணுவம் ,இஸ்லாமாபாத் இந்தியா ,பொது உறவு ,அவசரம் சேவைகள் ,புதியது டெல்ஹி உலகம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.