एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि विधानसभा चुनाव में अफीम व अन्य मादक
पदार्थों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए किए जा रहे स्टॉक के खिलाफ
कार्रवाई के लिए एसपी बुग लाल मीणा के सुपरविजन व सीओ भदेसर राजेश के
सुपरविजन में सोमवार को मण्डफिया एसएचओ यशवंत सोलंकी मय टीम द्वारा कोशिथल
गांव में आरोपी भैरूलाल जाट के मकान, नोहरे व बाड़े छापा मारा गया।