ओला इलेक्ट्रिक ने अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को S1 और S1 प्रो मॉडल में लॉन्च किया गया है। S1 की कीमत 99,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 129,999 रुपए है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में सब्सिडी के साथ इसकी कीमत अलग-अलग रहेगी। स्कूटर की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होगी। डिलीवरी अक्टूबर में शुरू की जाएगी। इसे कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। | Ola Electric Scooter Launched with 181 km Range in Single Charge and Advanced Move Operating System; Price, Specifications and Features; ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पहले ई-स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को S1 और S1 प्रो मॉडल में लॉन्च किया गया है। S1 की कीमत 99,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 129,999 रुपए है।