comparemela.com


ख़बर सुनें
पंचकूला। सेक्टर-19 रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज का काम जल्दी पूरा करवाने के लिए मेयर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। मेयर ने सभी विभागों के अधिकारियों से अब तक आरओबी और आरयूबी की रिपोर्ट मांगी। एक्सईएन अमित मलिक ने दावा किया कि अक्तूबर 2021 तक आरयूबी और आरओबी का काम पूरा हो जाएगा। पार्षद हरेंद्र मलिक ने बैठक में अंडरपास के पास से पानी की निकासी नहीं होने का मुद्दा उठाया। मलिक ने कहा कि अंडरपास के पास पानी की निकासी का स्थायी प्रबंध किया जाएगा। मेयर कुलभूषण गोयल ने सख्त हिदायत दी कि अंडरपास शुरू करने से पहले पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए। यदि पानी निकासी का सही प्रबंध नहीं होगा तो लोगों के डूबने का खतरा बना रहेगा। यदि किसी भी तरह की लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम करेंगे पक्का
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अमित मलिक ने बताया कि अंडरपास में पानी इक्ट्ठा ना हो इसके लिए एक टोवॉल (हंप) बनाया जाएगा। इससे पानी सीधा अंदर नहीं जाएगा। साथ ही एक संपवैल का निर्माण कर दिया जाएगा, ताकि पानी सीधा जमीन में चला जाएगा। निगम के एक्सईएन संजीव गुप्ता ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा ड्रेनेज सिस्टम को पक्का किया जाएगा। पानी के लिए बड़ी पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसे बड़े नाले तक बिछाकर सीधा पानी छोड़ा जाएगा। बिजली निगम के एक्सईएन भूपेंद्र वधावन ने मेयर को आश्वासन दिया कि आरयूबी और आरओबी के पास जितनी भी बिजली की लाइनें शिफ्ट करनी है वह एक सप्ताह में कर दी जाएगी। सीआईडी के पास बिजली की लाइनें शिफ्ट कर दी जाएंगी। अधिकारियों ने दावा किया कि अंडरपास के पास नई रणनीति के बाद सीआइडी दफ्तर का गेट और पार्क का काफी हिस्सा बच जाएगा।
अधिकारी तालमेल से करें काम
मेयर कुलभूषण गोयल ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे आपसी तालमेल से आरयूबी और आरओबी का काम तेजी से करें। लोगों को कोई भी रास्ता ना होने के कारण काफी घूमकर आना पड़ता है। हमारा उद्देश्य लोगों को सुविधा देना है। मेयर ने अधिकारियों को निर्धारित समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन अमित मलिक, नगर निगम के एक्सईएन संजीव गुप्ता, बिजली बोर्ड के एक्सईएन भूपेंद्र वधावन, एचएसवीपी के एक्सईएन अमित राठी, संबंधित एसडीओ, जेई, वार्ड नंबर-8 के पार्षद हरेंद्र मलिक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष उमेश सूद भी मौजूद थे।
पंचकूला। सेक्टर-19 रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज का काम जल्दी पूरा करवाने के लिए मेयर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। मेयर ने सभी विभागों के अधिकारियों से अब तक आरओबी और आरयूबी की रिपोर्ट मांगी। एक्सईएन अमित मलिक ने दावा किया कि अक्तूबर 2021 तक आरयूबी और आरओबी का काम पूरा हो जाएगा। पार्षद हरेंद्र मलिक ने बैठक में अंडरपास के पास से पानी की निकासी नहीं होने का मुद्दा उठाया। मलिक ने कहा कि अंडरपास के पास पानी की निकासी का स्थायी प्रबंध किया जाएगा। मेयर कुलभूषण गोयल ने सख्त हिदायत दी कि अंडरपास शुरू करने से पहले पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए। यदि पानी निकासी का सही प्रबंध नहीं होगा तो लोगों के डूबने का खतरा बना रहेगा। यदि किसी भी तरह की लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम करेंगे पक्का
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अमित मलिक ने बताया कि अंडरपास में पानी इक्ट्ठा ना हो इसके लिए एक टोवॉल (हंप) बनाया जाएगा। इससे पानी सीधा अंदर नहीं जाएगा। साथ ही एक संपवैल का निर्माण कर दिया जाएगा, ताकि पानी सीधा जमीन में चला जाएगा। निगम के एक्सईएन संजीव गुप्ता ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा ड्रेनेज सिस्टम को पक्का किया जाएगा। पानी के लिए बड़ी पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसे बड़े नाले तक बिछाकर सीधा पानी छोड़ा जाएगा। बिजली निगम के एक्सईएन भूपेंद्र वधावन ने मेयर को आश्वासन दिया कि आरयूबी और आरओबी के पास जितनी भी बिजली की लाइनें शिफ्ट करनी है वह एक सप्ताह में कर दी जाएगी। सीआईडी के पास बिजली की लाइनें शिफ्ट कर दी जाएंगी। अधिकारियों ने दावा किया कि अंडरपास के पास नई रणनीति के बाद सीआइडी दफ्तर का गेट और पार्क का काफी हिस्सा बच जाएगा।
अधिकारी तालमेल से करें काम
मेयर कुलभूषण गोयल ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे आपसी तालमेल से आरयूबी और आरओबी का काम तेजी से करें। लोगों को कोई भी रास्ता ना होने के कारण काफी घूमकर आना पड़ता है। हमारा उद्देश्य लोगों को सुविधा देना है। मेयर ने अधिकारियों को निर्धारित समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन अमित मलिक, नगर निगम के एक्सईएन संजीव गुप्ता, बिजली बोर्ड के एक्सईएन भूपेंद्र वधावन, एचएसवीपी के एक्सईएन अमित राठी, संबंधित एसडीओ, जेई, वार्ड नंबर-8 के पार्षद हरेंद्र मलिक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष उमेश सूद भी मौजूद थे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Kulbhushan Goel ,Harendra Malik ,A Aksian Bhupendra Wadhawan ,Aksian Amit Rathi ,Aksian Amit Malik ,Corporationa Aksian Sanjeev Gupta ,Corporationa Aksian Bhupendra Wadhawan ,City Corporationa Aksian Sanjeev Gupta ,Officea Gate ,City Corporation ,Mayor Kulbhushan Goel ,Aksian Sanjeev Gupta ,Aksian Bhupendra Wadhawan ,New Strategy ,குல்பூஷன் கோயல் ,ஹரேந்திரா மாலிக் ,நகரம் நிறுவனம் ,புதியது மூலோபாயம் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.