comparemela.com


नीतीश के समर्थन में बोल दी इतनी बड़ी बात
जानिएगा तो हैरान रह जाइएगा
क्या लालू के बाद चिराग के दिल में भी नीतीश?
वैशाली:
इधर दिल्ली में लालू ने ये कहा कि नीतीश उनके दिल में हैं तो इधर चिराग ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया। चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की बात पर सहमति जताई है। जी, बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने। जिस नीतीश के खिलाफ चिराग ने 2020 चुनाव में ताल ठोकी, जिस नीतीश को अपनी पार्टी LJP में टूट का जिम्मेदार ठहराया... अब चिराग उन्हीं नीतीश का समर्थन कर रहे हैं।
चिराग ने नीतीश को बढ़ाया दोस्ती वाला हाथ
चिराग पासवान ने मंगलवार को वैशाली में कुछ ऐसा बयान दिया जिससे बिहार की सियासी तस्वीर में उलटफेर का संकेत माना जा रहा है। अपनी आशीर्वाद यात्रा के तहत चिराग मंगलवार को वैशाली जिले में थे। चिराग पासवान ने न केवल नीतीश और तेजस्वी के बयानों को सही बताया, बल्कि जिन मुद्दों पर नितीश कुमार और तेजस्वी यादव केंद्र की बीजेपी सरकार से आर पार करते दिख रहे हैं, चिराग पासवान ने उस पर भी खुल कर नीतीश का ही समर्थन किया है।
चिराग का दांव हैरान करने वाला
विधानसभा चुनाव के बाद से जिस तरह से चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे थे, वैसे में चिराग का ये नया बयान हैरान करने वाला है। दरअसल ये सबकुछ तब हुआ जब चिराग से जातीय जनगणना को लेकर सवाल पूछे गए। चिराग से सवाल पूछा गया कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो राय रखी है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए क्या आप उनकी राय से सहमत हैं?
चिराग ने इस सवाल के जवाब में कहा कि
बिल्कुल , मैं इस बात का पक्षधर हूं कि जातीयता के आधार पर जनगणना होनी चाहिए। बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जो केंद्रीय स्तर पर हो या राज्य स्तर पर, जो जातीयता के आधार पर बनाई जाती हैं। उसमें सही राशि आवंटित की जाए , उसके लिए जरूरी है कि आंकड़े आपके पास हों। कई बार सुप्रीम कोर्ट भी इस पर टिप्पणी कर चुका है कि आप आंकड़े बताएं। 1931 में आखिरी बार यह जनगणना हुई, एक लंबा समय बीत चुका है। ऐसे में जरूरी है कि जातीय जनगणना हो।
चिराग पासवान
दरअसल बिहार में जाति की आग में कोई भी अपने हाथ होम करना नहीं चाहता। इस सवाल में चिराग फंस गए थे, लिहाजा उन्हें मजबूरी में नीतीश के सुर में सुर मिलाना पड़ा।
Bihar News : अब चिराग ने चला नया दांव, नीतीश की इस बात से जता दी सहमति
इधर लालू ने भी चला बड़ा दांव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को बिहार की सियासत में अर्से बाद फिर से बड़ी हलचल मचा दी है। उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है। बयान भी ऐसा जो सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ है।
नीतीश तो हमारे दिल में हैं- लालू
मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो उनके दिल में जगह रखते हैं। लालू ने ये बयान नीतीश के उस बयान के ठीक एक दिन बाद दिया है जिसमें उन्होंने पेगासस जासूसी कांड के आरोपों की जांच की मांग का समर्थन किया था।
नीतीश कुमार हमारे दिल में हैं। रिश्ते तो बनते बड़े रहते हैं, और हमलोग तो साथ में हैं (परिस्थिति के आधार पर रिश्ते बनते हैं या टूटते हैं, लेकिन हमने साथ काम किया है)।
लालू प्रसाद यादव
शरद यादव से मुलाकात के बाद लालू ने फेंका पासा
लालू ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं से ये कहा है । हालाकि लालू ने निकट भविष्य में आरजेडी और जेडीयू के बीच किसी भी संभावित सियासी संघर्ष पर सवालों को टाल दिया।
लालू का बयान खास क्यों, समझिए
लालू का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने 30 जुलाई को नीतीश से मुलाकात की और उनसे देश में जाति जनगणना की मांग के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा। नीतीश ने न केवल उनकी मांग को स्वीकार किया, बल्कि उनकी पार्टी जेडीयू ने दिल्ली में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जाति जनगणना के पक्ष में और जन्म नियंत्रण के लिए किसी भी जबरदस्त कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया।
लालू विपक्षियों को गोलबंद कर रहे
एक सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि 'जनता परिवार (तत्कालीन जनता दल)' के सभी सदस्यों को एक छत के नीचे लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने देश में बीजेपी के खिलाफ लोगों को विकल्प मुहैया कराने के लिए 'तीसरे मोर्चे' की भी वकालत की और कहा कि इसकी कोशिश पहले से ही जारी है।
Muzaffarpur News : BSF डिप्टी कमांडेंट के कार दुर्घटना का CCTV फुटेज आया सामने
पवार, मुलायम और अखिलेश से भी मिले लालू
लालू ने सोमवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वो NCP चीफ शरद पवार से भी मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि लालू केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नए सिरे से गोलबंदी में जुटे हैं।
चिराग पर लालू का दांव
लालू ने तेजस्वी और जमुई के सांसद चिराग पासवान के बीच संभावित राजनीतिक समझ का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में चिराग के साथ जो हुआ उसने चिराग का कद बड़ा कर दिया है। लालू चाहते हैं कि तेजस्वी और चिराग का युवा नेतृत्व साथ मिलकर काम करे।
चाहे जो भी हुआ हो चिराग के साथ। इससे वो एक नेता बन गया।
लालू प्रसाद यादव
चिराग ने दिया सधा बयान
हालांकि चिराग पासवान ने कहा कि लालू के मेरे पिता और राजनीतिक गुरु रामविलास पासवान के साथ मधुर संबंध थे। उन्होंने कहा कि 'मैं अपने नेतृत्व को विश्वास दिलाने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। लेकिन, मेरी वर्तमान प्राथमिकता फिलहाल तो आशीर्वाद यात्रा है।'
लालू की गतिविधियों पर बीजेपी ने जताई आपत्ति
इधर बीजेपी ने लालू की हालिया गतिविधियों पर कड़ी आपत्ति जताई है और सीबीआई से इस मामले को देखने का आग्रह किया। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया कि 'सीबीआई को लालू प्रसाद की राजनीतिक गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन्हें चारा घोटाला मामले में स्वास्थ्य आधार पर जमानत मिली है।'
वैशाली से चंद्रमणि कुमार के इनपुट के साथ
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Jamui ,Bihar ,India ,Delhi ,Vaishali ,Mulayam Singh Yadav ,Lalu ,Nitish Kumar ,Janata Dal ,A Lalu Prasad Yadav ,Kumar ,Ac Sharad Pawar ,Paswana Bihar ,Lalu Prasad Yadav ,Akhilesh Yadav ,Smith Sharad Yadav ,Ram Vilas Paswan ,Sharad Yadav ,Paswana Center ,Lalu Center ,Smith Center ,Kumar His ,Lalu Tuesday ,Place View ,East Central Secretary Sharad Yadav ,Singh Yadav ,Thursday Ram Vilas Paswan ,Kumar Modi ,Fodder Scam ,ஜமுய் ,பிஹார் ,இந்தியா ,டெல்ஹி ,வைஷாலி ,முலாயம் சிங் யாதவ் ,லாலு ,நீதிஷ் குமார் ,ஜனதா பருப்பு ,குமார் ,லாலு பிரசாத் யாதவ் ,ரேம் விலாஸ் பாஸ்வான் ,ஷரத் யாதவ் ,ஸ்மித் மையம் ,இடம் பார்வை ,சிங் யாதவ் ,குமார் மோடி ,தீவனம் ஊழல் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.