comparemela.com


nora fatehi looks super hot and enchanting in red off-shoulder satin gown
साटन की ड्रेस पहनी नोरा फतेही को देख फैंस ने लगा दी कमेंट्स की झड़ी, सेक्सी अंदाज में ऐब्स दिखाने का नहीं छोड़ा कोई मौका
Authored by
Subscribe
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड ड्रेस में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि चाहकर भी एक्ट्रेस पर से नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं।
 
साटन की ड्रेस पहनी नोरा फतेही को देख फैंस ने लगा दी कमेंट्स की झड़ी, सेक्सी अंदाज में ऐब्स दिखाने का नहीं छोड़ा कोई मौका
कमाल की डांसर-टैलेंटेड एक्ट्रेस, बिंदास अंदाज और फ्रंट रनर स्टाइल स्टेक बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनसे बोल्ड-रिस्की एंड इंडियन सिग्नेचर स्टेपल को बहुत खूबसूरती के साथ डिकोड करने की उम्मीद की जाती है। नोरा का न केवल स्टाइल बहुत ही बैलेंस्ड है बल्कि शायद ही इस हसीना को कभी फैशन ब्लंडर करते देखा हो।
यही एक वजह भी है कि एक्ट्रेस के स्टाइल में कॉन्फिडेंस-ग्रेस एंड ग्लैमर का जबरदस्त कॉम्बो देखने को मिलता है, जिसमें वह कभी भो ओवर द टॉप नहीं होती हैं। ऐसा ही एक लुक नोरा का फिर सामने आया है, जिसमें इस सेक्सी बाला ने बॉडीफिटेड कपड़े पहनकर अपने हॉट अंदाज से कहर ढाने का एक्को मौका नहीं छोड़ा है। (फोटोज-नोरा फतेही इंस्टाग्राम)
रेड ड्रेस में क्या खूब लगीं
दरअसल, नोरा फतेही ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें उन्हें साटन फैब्रिक से बना गाउन पहने देखा जा सकता है। शेयर्ड की गई इन तस्वीरों का आलम यह है कि जैसे ही नोरा ने अपनी फोटोज पब्लिक कीं वैसे ही उनके चाहने वालों ने कमेंट्स की बौछार कर दी। इस लाल रंग के पहनावे में नोरा को देख जहां कुछ फैंस अपने होश गवाने को बेताब बैठे हैं, तो एक बंदे को नोरा इतनी प्यारी लगीं कि उन्होंने एक्ट्रेस को I Love U तक बोल डाला।हाय गर्मी... जालीदार ड्रेस में नोरा फतेही की अंगड़ाई देख मुंह से निकला- 'आग और शोला का जबरदस्त कॉम्बो'
इस डिज़ाइनर ने की डिज़ाइन
नोरा फतेही ने अपने लिए जो वाइन रेड ऑउटफिट चुना था, उसे ब्रिटिश कंटेम्पररी वीमेन फैशन लेबल अप्रैल एंड एलेक्स ने डिज़ाइन किया था, जिसकी कीमत 500 GBP यनि लगभग 51,163 रूपए है। ड्रेस का पैटर्न फ्लोरलेंग्थ था, जिसमें स्टाइल कोशंट के लिए हेवी कट-आउट डिज़ाइन ऐड किया था। आउटफिट को पूरी तरह से साटन मिक्स स्ट्रेचेबल मटीरियल से बनाया गया था, जिसकी फिटिंग को फिगर-हगिंग रखा गया था।
ड्रेस के अपर पोर्शन को बोल्ड लुक देते हुए ब्रालेट स्टाइल में तैयार किया था, जिसमें बनी डीप प्लंजिंग नेकलाइन न केवल नोरा की नेक बोन को उभार रही थी बल्कि इसमें वह काफी प्यारी भी लग रही थीं। ऑउटफिट में टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करने का काम बिशप स्लीव्स पर था, जो बहुत खूबसूरती से ऑफ शोल्डर को कॉम्पलिमेंट कर रही थीं। ड्रेस क्लीवेज पोर्शन से लेकर एंकललेंथ तक फुल कवर कर रही थी लेकिन साइड में बना स्किन शो पैटर्न रिवीलिंग लुक में था।
यूं बन गया लुक सेक्सी
वैसे तो नोरा की इस डार्क कलर वाली ड्रेस में ऐसे कई एलिमेंट थे, जिस पर से चाहकर भी नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था। लेकिन ऑउटफिट के फ्रंट में ऐड किया गया कटआउट पैटर्न जबरदस्त तरीके से ओवरऑल लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम कर रहा था। इस अटायर में न केवल नोरा के टोंड ऐब्स जमकर हाइलाइट हो रहे थे बल्कि टाइट फिटिंग में होने के अलावा यह ऑउटफिट एक्ट्रेस के साइड कर्व्स के साथ-साथ उनके पैरों की खूबसूरती भी बढ़ा रहा था।
ड्रेस की हेमलाइन में माइक्रो प्लीट्स क्रिएट की थीं, जो वन साइडेड बनी स्लिट में शानदार ऊम्फ फैक्टर जोड़ रही थी। अगर आप नोरा की टोंड लेग्स पर ध्यान देंगे तो देखेंगे कि डीपकट थाइस में होने के बाद भी उनकी स्किन का कोई पार्ट रिवील नहीं हो रहा था। वहीं बस्ट एरिया पर डबल-साइडेड टेप का इस्तेमाल किया था, जो क्लीवेज पोर्शन के दोनों साइड चिपकी थी। आरपार दिखने वाला टॉप और जींस पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंचीं नोरा फतेही, लोग बोले- ‘बेहूदा...छी! फ्लाइट में ऐसे कपड़े'
इस तरह बनाया परफेक्ट
अपने इस पहनावे के साथ नोरा ने डार्क मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टेड स्टाइल में पीछे की तरफ खुला छोड़ा था। वहीं ड्रेस से मैच करते हुए उन्होंने Christian Louboutin के डिज़ाइन किए हुए न्यूड कलर के सैंडल डाले थे, जिसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग इफेक्ट क्रिएट करने के लिए गोल्डन लेयर्ड नेकपीस की एक जोड़ी पहनी थी।
वहीं बोल्ड रेड लिप्स इस ओवरऑल ऑउटफिट को ग्लैम लुक दे रहे थे। हालांकि, कुछ लोगों को नोरा का यह लुक खराब भी लग सकता है। लेकिन स्टाइल स्टेटमेंट बनाने वाली हसीना के लिहाज से अदाकारा का यह लुक एक नंबर है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

United Kingdom , ,Instagram ,Front Runner Style ,Bend Indian ,Her Social ,Her Pictures Public ,Fans Her ,United Kingdom Women ,Micro Create ,This Skin ,Created Perfect Her ,ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் ,இன்ஸ்தக்ராம் ,முடிவு இந்தியன் ,அவள் சமூக ,ரசிகர்கள் அவள் ,ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் பெண்கள் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.