झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) सुप्रीमो व दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की आंदोलनकारी छवि को देखते हुए इन्हें 1980 में पार्टी में शामिल किया था. इसमें पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने अहम भूमिका निभाई थी. 8 अगस्त को निर्मल दा की पुण्यतिथि है. | Nirmal Mahto Death Anniversary 2021, हजारीबाग न्यूज (संजय सागर) : झारखंड के शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि 8 अगस्त को है. सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले निर्मल दा ने झारखंड अलग राज्य के लिए चलाये गये आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन इनके आक्रामक छवि से काफी प्रभावित थे.