ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का आगाज हो गया है। यह सीरीज ओमान, नेपाल और अमेरिका के बीच खेली जा रही है। लीग के दूसरे मैच में ओमान ने नेपाल को 5 विकेट से हराया। मुकाबले में भले ही नेपाल को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम का खिलाड़ी सभी का दिल जीतने में सफल रहा। मैच में नेपाल के रोहित पौडेल ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी तारीफ करने से ICC भी खुद को नहीं रोक सका। | Rohit Paudel, Rohit Paudel Catch, ICC