नीम का तेल त्वचा को अंदर और बाहर दोनों तरफ से निरोग बनाता है। यदि निरोग त्वचा वाले लोग भी सप्ताह में सिर्फ एक या दो बार इस तेल का उपयोग अपने चेहरे पर करें तो उन्हें कभी पिंपल और ऐक्ने जैसी समस्याओं का सामना ही ना करना पड़े। इतना असरकारी होता है ये तेल। आज हम आपके लिए यहां कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप नीम के तेल को अपने स्किन केयर रेजीम में शामिल कर सकती हैं। Skin Scars Removal Tips