comparemela.com


मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कड़े विरोध के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया प्रमुख नियुक्त किया. उन्होंने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए सिद्धू की सहायता के लिए चार कार्यकारी अध्यक्षों - संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को भी नियुक्त किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपना दबदबा साबित करने में लगे हैं. सिद्धू विधायकों के साथ माथा टेकने स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया था.
सिद्धू ने कैप्टन को अलग से एक चिट्ठी लिखकर उन्हें आमंत्रित किया है. इस चिट्ठी में नवजोत ने लिखा है आप आयें और नयी टीम को आशीर्वाद दें. उन्होंने राज्य के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य पंजाब के लिए कांग्रेस आलाकमान के "जन-समर्थक" 18 सूत्री एजेंडे को पूरा करना है.
उन्होंने लिखा, पंजाब के मुद्दों पर मेरा संकल्प और प्रतिबद्धता और हर पंजाबी के कल्याण के लिए हाईकमान के जन-समर्थक 18 सूत्री एजेंडे को पूरा करना आप और सभी को अच्छी तरह से पता है. हमारे पंजाब कांग्रेस परिवार में सबसे बड़े होने के नाते, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आएं और नई टीम को आशीर्वाद दें.

Related Keywords

Sukhwinder Singh Danny ,Sonia Gandhi ,Singh ,Kuljeet Singh Nagra ,Pb Congress ,Capt Singh ,Executive Chairs ,Wind Goel ,சுக்விந்தர் சிங் டேனி ,சோனியா காந்தி ,சிங் ,குல்ஜீத் சிங் நாக்ரா ,கேப்டன் சிங் ,நிர்வாகி நாற்காலிகள் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.