Narendra Modi Live Update | Narendra Modi, PM Modi, Indian Institute Of Technology, IIT, Modi To IIT
IIT डायरेक्टर्स के बीच PM मोदी:प्रधानमंत्री ने IIT डायरेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की; नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे
नई दिल्ली14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के डायरेक्टर्स से बात की। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्चअली किया गया। इस मौके पर नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम PM मोदी के कैबिनेट विस्तार के ठीक बाद किया गया। इससे पहले फरवरी में IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह में मोदी ने स्टूडेंट्स से अपनी क्षमता को पहचानने और आत्मविश्वास के मंत्रों का पालन करते हुए आगे बढ़ते रहने को कहा था।
IIT को स्वदेशी टेक्नॉलॉजी इंस्टीट्यूट कहा था
PM मोदी ने IIT को स्वदेशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी भी कहा था। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा था कि इंजीनियरों में चीजों को पैटर्न से पेटेंट तक ले जाने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्र में जल्दबाजी की कोई गुंजाइश नहीं है। एक तकनीकी विफलता हमेशा नए इनोवेशन की ओर ले जाती है।
छात्रों को सफलता का मंत्र दिया था
उन्होंने कहा था कि आप जो कुछ भी करते हैं और जो आप हासिल करना चाहते हैं, उसमें संयम रखें। आपके पास जल्द मिलने वाली सफलता के लिए कोई जगह नहीं है। असफलताओं के बाद ही सफलता मिलती है। केवल असफलता ही आपके जीवन में सफलता का मार्ग बना सकती है। हर वैज्ञानिक ने असफलता का अनुभव करने का एक नया तरीका सीखा है। असफलता ही सफलता के नए रास्ते बना सकती है।
खबरें और भी हैं...