एक समय नारायण राणे शिवसेना के दिग्गज नेता थे. लेकिन उन्होंने कुनबा बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद उनका नाता शिवसेना और ठाकरे परिवार से पूरी तरह टूट गया. ऐसे में अब जब वो बाला साहेब ठाकरे की स्मारक में जा रहे हैं तो शिवसेना नेताओं में इसके लेकर खासी नाराजगी है. | बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे मुंबई में आज से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान वो मुंबई के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिलेंगे. इस दौरान वो दादर स्थित बाला साहेब ठाकरे की स्माकर भी जाकर उनका आशिर्वाद लेंगे. जन आशिर्वाद यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत वो मुंबई एयरपोर्ट से करेंगे. वहीं, शिवसेना कार्यकर्ता कार्यकर्ता नारायण राणे का विरोध कर रहे है.