Nagar Nigam And Nikay Elections May Be Held Before Durga Puja In West Bengal 7 Assembly Seats Byelections Also To Be Announced | पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव लंबित हैं. माना जा रहा है जल्द ही चुनाव आयोग राज्य की सात विधानसभा सीट (जंगीपुर, शमशेरगंज, खड़दह, भवानीपुर, दीनहाटा, शांतिपुर और गोशाबा) के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकती है. इसी बीच पश्चिम बंगाल में निगम और निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है दुर्गा पूजा के पहले कोलकाता नगर निगम के अलावा दूसरे निकायों के चुनाव करा लिए जाएंगे.