mumbai indians to face off against chennai super kings on september 19 in ipl 2021
MI vs CSK In UAE: यूएई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला, 19 सितंबर से शुरू होगा सेकंड हाफ का रोमांच
Curated by
Subscribe
इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र का दूसरा हाफ यूएई में 19 सितंबर से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
MI vs CSK In UAE: यूएई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला, 19 सितंबर से शुरू होगा सेकंड हाफ का रोमांच
हाइलाइट्स
आईपीएल-2021 के दूसरे हाफ का आगाज 19 सितंबर को यूएई में होगा
पहला मुकाबला रोहित की मुंबई और धोनी की चेन्नई के बीच खेला जाएगा
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नॉकआउट मैचों की तारीखों की भी पुष्टि की
नई दिल्ली
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के 2021 सत्र के दूसरे फेज को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया। 19 सितंबर से यह टूर्नामेंट फिर से यूएई में शुरू होगा। पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद आईपीएल को भारत में चार मई को निलंबित कर दिया गया था।
एएनआई से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने तारीखों की पुष्टि की। सूत्र ने कहा- हां, हम 19 सितंबर को एमआई-सीएसके के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट फिर से शुरू कर रहे हैं। क्वॉलिफायर 1 और 2 10 और 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जबकि एलिमिनेटर 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। शेष खेलों का पूरा कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने आधिकारिक तौर पर सूचित किया था कि बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग ने लीग को यूएई में कराने का फैसला किया है। शाह ने शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्रालय और खालिद अल जारूनी से मुलाकात की थी।
बीसीसीआई सचिव ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था- आईपीएल का दूसरा हाफ यूएई में होगा। शेख नाहयान मबारक अल नाहयान और खालिद अल जरूनी आपकी दोस्ती के लिए धन्यवाद। हम मिलकर चुनौतियों का सामना करेंगे।
आईपीएल का 14वां संस्करण यूएई में संपन्न होगा। बीसीसीआई को भरोसा है कि टूर्नामेंट के लिए अधिकतम विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, भले ही यह टी20 विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले खेला जा रहा हो। बीसीसीआई, कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के बीच चर्चा के बाद इस साल के सीपीएल टी20 टूर्नामेंट की तारीखों में संशोधन किया गया है। सीपीएल अब 26 अगस्त से शुरू होगा और 15 सितंबर को समाप्त होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'इस साल का टूर्नामेंट सेंट किट्स एंड नेविस में खेला जाएगा, जिसमें सभी 33 मैच वार्नर पार्क में होंगे।'
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें