comparemela.com


mos l murugan parents toil in fields even after son became union minister
बेटा मोदी सरकार में मंत्री फिर भी खेतों में फावड़ा चला रहे माता-पिता, इनकी सादगी आपका दिल जीत लेगी
Reported by
Senthil Kumaran | Edited byदीपक वर्मा | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: 18 Jul 2021, 02:36:00 PM
Subscribe
केंद्र सरकार में राज्‍य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) के माता-पिता बेहद सादगी से रहते हैं। उन्‍हें इस बात की खुशी है कि बेटा इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंचा है मगर वे आखिर तक अपने पैरों पर खड़े रहना चाहते हैं।
 
Viral Video: उम्र 100 साल, ठेले पर सब्जी बेचते हैं हरबंस सिंह ताकि अनाथ पोता-पोती का पेट भर सकें, पढ़ा सकें
Subscribe
हाइलाइट्स
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मिली है तमिलनाडु के एल मुरुगन को जगह
गांव में आज भी बेहद सादगी से रहते हैं एल मुरुगन के माता-पिता
खुद की कोई जमीन नहीं, दूसरों के खेतों में पसीना बहाते हैं दोनों
बेटे की उपलब्धियों पर गर्व लेकिन खुद्दारी से जिंदगी जीने की चाहत
कोनूर (नमक्‍कल)
कड़ी धूप में 59 साल की एल वरुदम्‍मल एक खेत से खर-पतवार निकाल रही हैं। लाल साड़ी, चोली के ऊपर सफेद शर्ट पहने और सिर पर लाल गमछा लपेटे वरुदम्‍मल की सूरत गांव में रहने वाली किसी भी आम महिला जैसी है। पास के ही एक खेत में 68 साल के लोगनाथन जमीन समतल करने में लगे हैं। दोनों को देखकर यह अंदाजा बिल्‍कुल नहीं होगा कि वे एक केंद्रीय मंत्री के माता-पिता हैं। बेटा एल मुरुगन इसी महीने केंद्र में राज्‍य मंत्री बना है मगर ये दोनों अब भी खेतों में पसीना बहा रहे हैं। दोनों को अपने बेटे से अलग जिंदगी पसंद है, पसीना बहाकर कमाई रोटी खाना अच्‍छा लगता है।
जब शनिवार को टाइम्‍स ऑफ इंडिया उनके गांव पहुंचा तो मुखिया ने दोनों से बातचीत की इजाजत दे दी। वरुदम्‍मल हिचकते हुए आईं और कहा, "मैं क्‍या करूं अगर मेरा बेटा केंद्रीय मंत्री बन गया है तो?" अपने बेटे के नरेंद्र मोदी कैबिनेट का हिस्‍सा होने पर उन्‍हें गर्व तो है मगर वो इसका श्रेय नहीं लेना चाहतीं। उन्‍होंने कहा, 'हमने उसके (करिअर ग्रोथ) लिए कुछ नहीं किया।'
खबर मिलने के बाद भी खेतों में डटे रहे
अरुणथथियार समुदाय से आने वाले ये दोनों नमक्‍कल के पास एजबेस्‍टास की छत वाली झोपड़ी में रहेते हैं। कभी कुली का काम करते हैं तो कभी खेतों में, कुल मिलाकर रोज कमाई करने वालों में से हैं। बेटा केंद्रीय मंत्री है, इस बात से इतनी जिंदगी में कोई फर्क नहीं है। जब उन्‍हें पड़ोसियों से इस खबर का पता चला तब भी खेतों में काम कर रहे थे और खबर सुनने के बाद भी रुके नहीं।
बेटे पर नाज मगर खुद्दारी बरकरार
मार्च 2020 में जब मुरुगन को तमिलनाडु बीजेपी का प्रमुख बनाया गया था, तब वे अपने माता-पिता से मिलने कोनूर आए थे। मुरुगन के साथ समर्थकों का जत्‍था और पुलिस सुरक्षा थी मगर माता-पिता ने बिना किसी शोर-शराबे के बड़ी शांति से बेटे का स्‍वागत क‍िया। वे अपने बेटे की कामयाबियों पर नाज करते हैं मगर स्‍वतंत्र रहनें की अपनी जिद है। पांच साल पहले छोटे बेटे की मौत हो गई थी, तब से बहू और बच्‍चों की जिम्‍मेदारी भी यही संभालते हैं।
दो-दो मंत्रालय का है प्रभार
मुरुगन के पास केंद्र में मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय है। उन्‍हें दोनों विभागों में राज्‍य मंत्री बनाया गया है। मुरुगन ने 7 जुलाई को बाकी नए सदस्‍यों संग शपथ ली थी। वह इस साल विधानसभा चुनाव लड़े थे मगर डीएमके उम्‍मीदवार से हार गए।
'बेटे की लाइफस्‍टाइल में फिट नहीं हो पाए'
मुरुगन के पिता के अनुसार, पह पढ़ाई में बड़ा तेज था। चेन्‍नै के आंबेडकर लॉ कॉलेज में बेटे की पढ़ाई के लिए लोगनाथन को दोस्‍तों से रुपये उधार लेने पड़े थे। मुरुगन बार-बार उनसे कहता कि चेन्‍नै आकर उनके साथ रहें। वरुदम्‍मल ने कहा, "हम कभी-कभार जाते और वहां चार दिन तक उसके साथ रहते। हम उसकी व्‍यस्‍त लाइफस्‍टाइल में फिट नहीं हो पाए और कोनूर लौटना ज्‍यादा सही लेगा।" मुरुगन ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद मां-बाप से फोन पर बात की। दोनों ने उनसे पूछा कि यह पद राज्‍य बीजेपी प्रमुख से बड़ा है या नहीं।
पास कोई जमीन नहीं, दूसरों के खेतों में करते हैं काम
गांव के मुखिया ने कहा कि बेटे के केंद्रीय मंत्री बन जाने के बावजूद दोनों के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया है। गांव में ही रहने वाले वासु श्रीनिवासन ने कहा कि जब राज्‍य सरकार कोविड के समय राशन बांट रही थी तो लोगनाथन लाइन में लगे थे। उन्‍होंने बताया, "हमने उससे कहा कि लाइन तोड़कर चले जाओ मगर वो नहीं माने।" श्रीनिवासन के मुताबिक, दोनों अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। उनके पास जमीन का एक छोटा टुकड़ा भी नहीं है।
आज भी खेतों में काम करते हैं केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के माता-पिता।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Surat ,Gujarat ,India ,Tamil Nadu ,Murugana July ,Ambedkar Law College ,Place Village ,Surat Village ,Central Secretary ,India His Village ,Narendra Modi ,Central Cabinet ,சூரத் ,குஜராத் ,இந்தியா ,தமிழ் நாடு ,அம்பேத்கர் சட்டம் கல்லூரி ,மைய செயலாளர் ,நரேந்திர மோடி ,மைய மந்திரி சபை ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.