comparemela.com


Monsoon session starts from today
file
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधने की तैयारी में है, तो सरकार इस सत्र में कई अहम विधेयक पारित करने की रणनीति तैयार कर रही है.
विपक्ष के पास मुख्य रूप से महंगाई, किसान आंदोलन, राफेल, कोरोना संक्रमण से पैदा हुए हालात जैसे कई मुद्दे हैं, जिस पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. किसान आंदोलन का मुद्दा पिछले सत्र में भी छाया रहा था. विपक्ष इस बार भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने की योजना बना रहा है, अब देखना है कि सदन में इसे लेकर चर्चा किस तरफ जाती है सरकार क्या हल निकालती है.
मानसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी . इस बैठक के बाद भी विपक्षी दलों ने एक बैठक की सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई. विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग(आईयूएमएल), आरएसपी, शिवसेना और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता शामिल थे.

Related Keywords

,Aam Aadmi Party ,Tc Congress ,Indian Union Muslim League ,Union Muslim League ,ஆம் ஆத்மி கட்சி ,இந்தியன் தொழிற்சங்கம் முஸ்லீம் லீக் ,தொழிற்சங்கம் முஸ்லீம் லீக் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.