धर्मशाला/ शिमला, 12 जुलाई
हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय होते ही आफत बनकर बरसा। कांगड़ा जिले में सोमवार को भारी बारिश के चलते अचानक आयी बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। जिला मुख्यालय धर्मशाला के ऊपरी पर्यटन स्थल भागसूनाग में बादल फटने से मुख्य चौक पर खड़ी करीब एक दर्जन गाड़ियां बह गयीं। धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों से निकलने वाली सभी खड्डों ने तबाही मचाई। कई दुकानें और मकान पानी के तेज बहाव से ढह गये। मंडी-पठानकोट हाईवे पर शाहपुर के समीप राजोल में गज खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इसी मार्ग पर तरलोकपुर पुल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चाहड़ी गांव में 9 वर्षीय बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गयी। धर्मशाला से करीब 45 किमी दूर शाहपुर के बोह गांव में 6 मकान भूस्खलन की चपेट में आ गये। यहां 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मस्तो देवी नाम की एक महिला का शव बरामद किया गया है। प्रशासन के अनुसार सड़क बंद होने के कारण बचाव दल को पहुंचने में वक्त लग रहा है। वहीं, माझी खड्ड में बाढ़ में घिरे 6 परिवारों को बचा लिया गया।
बरसात से रेलमार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण ज्वालामुखी रोड से आगे रेलगाड़ियां बंद हो गयीं। वहीं, गग्गल में धर्मशाला हवाईअड्डा बंद करना पड़ा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश कहर बनकर टूट रही है। हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग झाकड़ी के पास अवरुद्ध हो गया। यहां बरौनी खड्ड में बीती रात बाढ़ आ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया और किन्नौर की ओर जाने वाले वाहनों को बाईपास वजीर बाउरी-जगातखाना होकर चलाया गया। बरौनी नाला के पास सड़क का काफी बड़ा हिस्सा धंस गया है। उधर, किन्नौर जिले में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। सांगला के लिए सड़क मार्ग 2 जगह अवरुद्ध हो गया। इधर, शिमला जिला के कुपवी में हुए भूस्खलन में तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। एक युवक मलबे में दबकर घायल हो गया है।
इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करके हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें शीघ्र पहुंच रही हैं।
यात्रा स्थगित करें पर्यटक
कांगड़ा जिला प्रशासन ने पर्यटकों से धर्मशाला की यात्रा स्थगित करने काे कहा है, वहीं जिले में सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल ने कहा, ‘धर्मशाला की यात्रा कर रहे सभी पर्यटकों को अपनी यात्रा स्थगित करने का निर्देश दिया जाता है ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।' उन्होंने कहा कि जो पर्यटक पहले ही धर्मशाला और इसके आसपास के इलाकों में पहुंच चुके हैं, उन्हें उसी स्थान पर रुकने की सलाह दी जाती है। समस्या होने पर 1077 पर कॉल कर सकते हैं।
16 तक अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल में भारी वर्षा का दौर 48 घंटे तक जारी रहने के चलते भूस्खलन होने और पेड़ों के उखड़ने की संभावना है। विभाग ने 14 से 16 जुलाई तक राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर अंधड़ और आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
गांदरबल में भी फटा बादल
श्रीनगर (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले का एक गांव सोमवार को बादल फटने के बाद बाढ़ की चपेट में आ गया। कई मकान, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयीं।
राजस्थान में बिजली गिरने से 23 की मौत
जयपुर (एजेंसी) : राजस्थान के जयपुर, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, बारां और धौलपुर जिलों में रविवार को बिजली गिरने की घटनाओं में 7 बच्चों सहित 23 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 27 घायल हुए। इनमें 12 लोगों की मौत जयपुर में आमेर किले के पास हुई। मृतकों में अधिकतर युवक थे, जो किले के पास पहाड़ी पर मौसम का आनंद लेने गये थे। कुछ लोग वाॅच टावर पर सेल्फी ले रहे थे। बिजली गिरने से ये लोग वॉच टावर से गिर गये। हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं।
एमपी में 12 मरे : मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 घायल हो गये।
खबर शेयर करें
15 घंटे पहले
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।
खबरों के लिए सब्सक्राइब करें