comparemela.com

अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा में क्रमशः 12.3 फीसदी, 12.42 फीसदी, 12.74 फीसदी और 12.39 फीसदी की वृद्धि की गई. | नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर करने वाले देश के लाखों यात्रियों को जोर का झटका दिया है. सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराए में बेहतहाशा बढ़ोतरी की गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 फीसदी तक इजाफा किया गया है. इससे पहले, कोरोना की वजह से लगे दो महीने के लॉकडाउन के बाद पांच मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थी.

Related Keywords

Hawaii ,United States , ,Civil Aviation Ministry ,Domestic Flight ,Airfare ,Domestic Airlines ,Air Travel ,Corona Pandemic ,Lower Limit ,Upper Limit ,Air Passenger Business News ,ஹவாய் ,ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் ,சிவில் விமான போக்குவரத்து அமைச்சகம் ,உள்நாட்டு விமானம் ,விமான கட்டணம் ,உள்நாட்டு விமான நிறுவனங்கள் ,அேக பயணம் ,கொரோனா சர்வதேச பரவல் ,கீழ் அளவு ,மேல் அளவு ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.