अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा में क्रमशः 12.3 फीसदी, 12.42 फीसदी, 12.74 फीसदी और 12.39 फीसदी की वृद्धि की गई. | नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर करने वाले देश के लाखों यात्रियों को जोर का झटका दिया है. सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराए में बेहतहाशा बढ़ोतरी की गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 फीसदी तक इजाफा किया गया है. इससे पहले, कोरोना की वजह से लगे दो महीने के लॉकडाउन के बाद पांच मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थी.