खास बातें
अपर्णा ने 9 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
अपर्णा का परिवार से भी टूटा रिश्ता
नई दिल्ली: मॉडल अपर्णा (Apernah) ने मई में अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani), फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन (Colston Julian) और सात अन्य के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपने बयान में अपर्णा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के नौ लोगों का नाम लिया था. इनमें टी-सीरीज के कृष्ण कुमार, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर, गुरजोत सिंह, विष्णु इंदुरी और क्वान एंटरटेनमेंट के अनिर्बान ब्ला शामिल हैं.
अपर्णा को मिल रही जान से मारने की धमकी
जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन (Colston Julian) पर गंभीर आरोप लगाने वाली 28 वर्षीय मॉडल ने 26 मई को FIR दर्ज कराई थी. मॉडल ने अब दावा किया है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में अपर्णा ने अपनी आपबीती साझा की और कहा, 'अगर मेरे साथ कुछ भी अस्वाभाविक होता है तो इन नौ आदमियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.'
अपर्णा को लगाना पड़ रहा है थाने का चक्कर
अपने नोट में अपर्णा (Apernah) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कहने के लिए ये 'हाई प्रोफाइल' लोग अभी भी मुझे इनडायरेक्ट तरीके से हिंसक तस्वीरों और वीडियो भेजकर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैंने इन सैकड़ों अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है और कुछ की रिपोर्ट की है. जिनकी रिपोर्ट की है उनके यूजर नेम अजीब हैं, साथ ही उनसे आई तस्वीरों में उकसाने वाली बाते साफ नजर आ रही हैं. ये टाइप करते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं. मैंने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया है, लेकिन उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाने और एक और FIR दर्ज करने के लिए कहा है, लेकिन मेरे पास अब उस तरह का धैर्य और ऊर्जा नहीं है. मुझे याद है कि मुझे 3 हफ्ते लगे थे इन लोगों के खिलाफ पहली FIR दर्ज कराने में.'