comparemela.com


micromax in 2b launched in india 7999 rs sale date 6 july price specifications and features
6GB रैम के साथ कम दाम में लॉन्च हुआ Micromax In 2b, जानें सारी खासियतें
Naina Gupta | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 30, 2021, 12:55 PM
Subscribe
Micromax In 2b स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
 
माइक्रोमैक्स इन 2बी में 5000mAh बैटरी दी गई है
फोन में 4, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मिलती है
हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है
नई दिल्ली
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स ने आखिरकार शुक्रवार को अपनी In सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया। Micromax In 2b एक बजट फोन है और एक ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने इससे पर्दा उठाया। इन सीरीज का यह चौथा स्मार्टफोन है और यह भी बजट कैटिगिरी में आता है। फोन में 5000mAh बैटरी, 6 जीबी तक रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खासियतें दी गई हैं। माइक्रोमैक्स ने दो नए फंकी ईयरबड्स भी इस इवेंट में लॉन्च किए। आइये जानते हैं नए माइक्रोमैक्स इन 2बी के बारे में सबकुछ।
Micromax In 2b: कीमत व उपलब्धता
माइक्रोमैक्स इन 2बी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडससेट ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। हैंडसेट को 6 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Micromax In 2b: स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोमैक्स इन 2बी में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.52 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक प्रोसेसर है।
कैमरे की बात करें तो माइक्रोमैक्स के इस फोन में 13 मेगापिक्स प्राइमरी कैमरे का साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। डिस्प्ले पर मौजूद नॉच में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। माइक्रोमैक्स इन 2बी को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10वाट के चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 160 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटे तक वेब ब्राउजिंग, 15 घंटे तक विडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे तक का टॉक टाइम ऑर करता है।
फोन ऐंड्रॉयड 11 नियर-स्टॉक वर्जन पर चलता है। कंपनी ने फोन में गारंटीड सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है। स्मार्टफोन में VoWifi, ड्यूल VoLTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी हैं। माइक्रोमैक्स इन 2बी में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर भी दिए गए हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Spesifikeshns Micromax ,Company Micromax ,Her Series ,New Micromax ,Phone Aendroid ,Audio Jack ,அவள் தொடர் ,ஆடியோ பலா ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.