main page
पति राज कौशल की यादों में खोईं मंदिरा बेदी, निकनेम के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर
Updated 06 July, 2021 09:12:10 AM
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की लाइफ उस समय उथल पुथल हो गई जब उनके पति राज कौशल ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। पति के अचानक इस तरह से जाने के के बाद वह टूट गईं। हालांकि उनके दोस्त उन्हें लगातार संभालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह इस दुख से उबर सकें। वहीं अब मंदिरा बेदी सोशल मीडिया के जरिए अपने पति राज कौशल को याद कर रही हैं। मंदिरा ने सोमवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर पति के साथ खुशनुमा पलों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह राज कौशल संग मस्ती करती हुए नजर आ रहे हैं।
06 Jul, 2021 09:12 AM
मुंबई:एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की लाइफ उस समय उथल पुथल हो गई जब उनके पति राज कौशल ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। पति के अचानक इस तरह से जाने के के बाद वह टूट गईं। हालांकि उनके दोस्त उन्हें लगातार संभालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह इस दुख से उबर सकें।
वहीं अब मंदिरा बेदी सोशल मीडिया के जरिए अपने पति राज कौशल को याद कर रही हैं। मंदिरा ने सोमवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर पति के साथ खुशनुमा पलों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह राज कौशल संग मस्ती करती हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के साथ उन्होंने-'
आरआईपी मेरे राजी।' इसके साथ उन्होंने दिल टूटने वाला इमोजी बनाई है। इससे पहले मंदिरा ने राज कौशल के साथ बिताए हसीन समय की कुछ प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर की थीं। इन तस्वीरों के साथ मंदिरा ने कैप्शन में टूटे दिल का इमोजी बनाया है।