comparemela.com


राष्ट्रीय
चुनाव बाद हिंसा में 50 भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई हत्या, ममता बनर्जी ने नहीं की कोई कार्रवाई: दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मंगलकोट में टीएमसी नेता की हत्या के मामले की जांच के लिये पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने रविवार को आरोप लगाया कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी वर्धमान जिले के मंगलकोट में तृकां नेता की हत्या के बाद त्वरित कार्रवाई की तो दूसरी ओर राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा में भगवा पार्टी के 50 सदस्यों की कथित हत्या पर उन्होंने कुछ नहीं किया। तृकां नेता आशिम दास की हत्या के मामले की जांच के लिये राज्य पुलिस के पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। हालांकि वीरभूम जिले के तृकां अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने घोष के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि भाजपा के किसी कार्यकर्ता की हत्या की वजह पार्टी की अंतर्कलह है। 
घोष ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मंगलकोट में टीएमसी नेता की हत्या के मामले की जांच के लिये पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। वहीं दूसरी ओर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से अब तक भाजपा के करीब 50 कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। भाजपा प्रमुख ने दावा किया कि इन घटनाओं को सरकार ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री ने इन पीड़ित परिवारों के नुकसान पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
1.1 W.B State Govt. formed a five-member SIT to investigate the murder of TMC leader of Mangalkot. Whereas, since the announcement of the election results, about 50 BJP workers have been brutally assassinated. pic.twitter.com/LaCZZCCYi7— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) July 18, 2021
Related Topics

Related Keywords

Kolkata ,West Bengal ,India ,Birbhum ,Mamata Banerjee ,Dilip Ghosh , ,East Crescent ,Anuwrt Board ,கொல்கத்தா ,மேற்கு பெங்கல் ,இந்தியா ,பிர்பம் ,மாமத பானர்ஜி ,நீர்த்துப்போக கோஷ் ,கிழக்கு பிறை ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.