comparemela.com


malda town railway police seized 124 parrots from kolkata bound jogbani express mtj
Malda News: कोलकाता जा रही जोगबनी एक्सप्रेस से फिर 124 तोते जब्त
फिर से कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन के ही आरक्षित डिब्बे से 4 पिंजरे बरामद किये गये हैं, जिसमें काफी संख्या में तोता को रखा गया था.
By Prabhat khabar Digital
Wed, Aug 4, 2021, 2:01 PM IST
जोगबनी एक्सप्रेस से फिर 124 तोते जब्त
Prabhat Khabar
मालदा (जितेंद्र पांडेय): Malda News|Indian Railways News: भारत-नेपाल की सीमा से सटे बिहार (Bihar News) के अररिया जिला (Araria District) के जोगबनी (Jogbani Station) से कोलकाता (Kolkata News) के बीच चलने वाली जेगबनी एक्सप्रेस ट्रेन (Jogbani Express Train) से 124 तोते जब्त किये गये हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal News) के मालदा टाउन (Malda Town Station) जीआरपी (GRP) ने कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन के आरक्षित डिब्बे से इन तोतों को बरामद किया. इन्हें एक पिंजरा में बंद करके रखा गया था.
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 27 जुलाई को भी कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस से करीब एक हजार तोते जब्त किये थे. इसके बाद मंगलवार (3 अगस्त) की रात को फिर से कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन के ही आरक्षित डिब्बे से 4 पिंजरे बरामद किये गये हैं, जिसमें काफी संख्या में तोता को रखा गया था.
मालदा टाउन जीआरपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के अररिया जिला स्थित जोगबनी स्टेशन से बंगाल की राजधानी कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस के आरक्षित बोगी एस4 से चार पिंजरों में कैद कुल 124 तोता बरामद किये. हालांकि, तोतों की तस्करी करने वाले लोग जीआरपी के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये.

Related Keywords

Kolkata ,West Bengal ,India ,English Bazar ,Araria ,Bihar ,Jogbani ,India General ,Nepal ,Singh Pandey ,Express ,Jogbani Express ,Araria District ,கொல்கத்தா ,மேற்கு பெங்கல் ,இந்தியா ,ஆங்கிலம் பஜார் ,அரேரியா ,பிஹார் ,ஜோக்பானி ,நேபால் ,எக்ஸ்பிரஸ் ,அரேரியா மாவட்டம் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.