गणेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई की मौत का बदला मिथिलेश साहू की हत्या कर लिया है. | गुमला : गुमला शहर के गोकुल नगर में एनजीओ संचालक मिथिलेश कुमार साहू हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी ढोढरी टोली निवासी गणेश तिवारी (23) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक देशी कट्टा, एक नाइन एमएम पिस्टल, .315 की दो गोली (मिस फायर) व एक खून लगा कटार बरामद किया है. यह बातें एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल व थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को गुमला थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने बताया कि मिथिलेश साहू हत्याकांड में परिजनों द्वारा कराये गये एफआइआर में नामजद प्रवीण साहू व शुभम साहू को गिरफ्तार कर जेल पूर्व में भेजा गया है.