BJP vs ShivSena: कुछ दिन पहले केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए कहा था कि वह अभी भी बालासाहेब ठाकरे को अपना गुरु मानते हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे के कारण उन्हें शिवसेना का त्याग करना पड़ा था. | BJP vs Shiv Sena : अपने गुरु और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को स्मारक पर केंद्रीय केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने गुरुवार को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जो हुआ उसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. नारायण राणे श्रद्धांजलि देने के बाद जैसे ही वहां से गये कुछ घंटे बाद शिवसैनिकों ने स्थल को गोमूत्र से धोने का काम किया और उसे शुद्ध करने के लिये दूध से अभिषेक किया. यहां चर्चा कर दें कि स्मारक पर जाने के राणे के फैसले का शिवसेना के कुछ नेताओं ने पहले विरोध किया था.