शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त का फायदा कंपनियों को भी हो रहा है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में 9 कंपनियों का मार्केट कैप हफ्तेभर में 2.22 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS सबसे आगे रहा। कंपनी का मार्केट कैप 52,766 करोड़ रुपए बढ़ा है, जो 6 अगस्त को मार्केट बंद होने पर 12.24 लाख करोड़ रुपए रहा। | M-cap of nine most-valued companies jump over Rs 2.22 lakh cr, TCS and Reliance at the fore