lu administration will adopt orphaned children amid corona epidemic vc started a new initiative
लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच अनाथ हुए बच्चों को गोद लेगा LU प्रशासन, VC आलोक राय की खास पहल
Vishva Gaurav | Lipi | Updated: 13 Jun 2021, 05:49:00 PM
Subscribe
कोरोना संक्रमण के बीच अनाथ हुए छात्र-छात्राओं को गोद लेकर उनकी साल भर की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला लेते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके साथ ही संक्रमण के बीच जान गंवाने वाले शिक्षकों के आश्रितों को जल्द से जल्द नियुक्ति देने की बात कही गयी है।
लखनऊ
एक ओर कोरोना महामारी के बीच अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी यूपी सरकार ने ले रखी है, वहीं इस पहल की शुरुआत अब लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कर दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना महामारी के बीच मां या पिता अथवा दोनों को खोकर अनाथ होने वाले छात्र-छात्राओं को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला लिया है। इस पहल की शुरुआत विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय और रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कर दी है।
अनाथ हुए 70 छात्रों की आएं आवेदन, VC ने सभी से की आगे आने की अपील
शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक के दौरान इस पहल पर लोगों ने सहमति दर्ज कराई। बैठक के बीच प्रो. राय ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत संबंधित छात्र की साल भर की फीस व अन्य सभी शिक्षण शुल्क का वहन किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के सभी अधिकारियों और शिक्षकों से इस पहल में सहयोग करने की अपील की है। जिसके बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने भी एक-एक ऐसे छात्र की शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की। जानकारी की मुताबिक, एलयू प्रशासन ने हाल ही में गूगल फॉर्म के जरिए जानकारी प्राप्त की, जिसमें 70 ऐसे छात्रों ने आवेदन किया जिन्होंने अपने माँ-पिता या दोनों में से किसी एक को इस महामारी के बीच खोया है।
जान गंवाने वाले शिक्षकों के आश्रितों का खर्च उठाएगा विश्वविद्यालय प्रशासन
विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक के दौरान महामारी के बीच अपनी जान गवाने वाले शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत कोरोना संक्रमण के कारण जिनका निधन हुआ, उनके आश्रितों तो नियमानुसार जल्द ही विश्वविद्यालय में नियुक्ति दी जाएगी।।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें