Weather Forecast Live Updates: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मानसून पूरे भारत में सक्रिय नजर आ रहा है। बिहार, झारखंड, बंगाल, यूपी के ज्यादातर हिस्सों में आज तेज बारिश होने के आसार हैं। उत्तर बिहार के 19 जिलों में गरज, वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जानिए पल पल की ताजा अपडेट Patrika.com पर।
लाइव कवरेज
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इनके अलावा झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड के अलग- अलग हिस्सों भारी बारिश हो सकती है।
9:25 AM
बिहार में बारिश का अलर्ट जारी
पश्चिमी और मध्य बिहार में आज कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं पश्चिमी बिहार में एक दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 से 48 घंटे में पटना, गया, नवादा सहित मध्य बिहार के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सारण, नवादा, वैशाली, बक्सर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
9:0
राजस्थान में भीषण गर्मी जारी
राजस्थान के कुछ हिस्सों में गुरुवार को लू के साथ गर्मी का प्रकोप जारी रहा। श्रीगंगानगर मे अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में 10 जुलाई को मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।
9:16 AM
पंजाब और हरियाणा में गर्मी से राहत नहीं
पंजाब और हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दोनों राज्यों में आज कई जगह पर पारा सामान्य से कई डिग्री अधिक दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है।
9:010 AM
दिल्ली- एनसीआर में आज भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। राजधानी में सुबह से बादल छाए हुए है। लगातार गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार की रात हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली है। दरअसल गुरुवार की रात दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। विभाग के अनुसार, आज एनसीआर, मानेसर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, खतौली, मोदीनगर, हापुड़ के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
लॉगिन करें