comparemela.com


Tokyo Olympics 2020 Updates Day 12: रवि दहिया ने सिल्वर मेडल किया पक्का, महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना से हारी
Tokyo Olympics 2020 Updates Day 12: रवि दहिया ने सिल्वर मेडल किया पक्का, महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना से हारी
एथलेटिक्स में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है।
Updated on: August 04, 2021 19:10 IST
Image Source : AP
Live Tokyo Olympics 2020 Updates Day 12 : Women’s hockey team and Lovlina in semis, Neeraj Chopra in action
पहलवान रवि दहिया और भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुधवार को यहां तोक्यो ओलंपिक खेलों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रचने की तरफ कदम बढ़ाये लेकिन लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जबकि महिला हॉकी टीम भी फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। दहिया कुश्ती में पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को ‘ पिन फॉल’ पर हराकर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने। उनके पास अब स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने का मौका है। चोपड़ा ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता की भाला फेंक स्पर्धा में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनायी। उनके पास भी पदक जीतकर इतिहास रचने का अवसर है क्योंकि अभी तक कोई भी भारतीय एथलेटिक्स में पदक नहीं जीत पाया है। लवलीना और हॉकी टीम के पास भी ऐसे मौके थे लेकिन वे सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाये।
आज के नतीजे...
भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने 86.65 मीटर का लंबा थ्रो कर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, शिवपाल रहे नाकाम
महिला रेसलर अंशु मलिक को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना ​से मिली हार
रेसलर दीपक पूनिया (86 kg) और रवि दहिया (57 kg) ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
महिला बॉक्सर लवलीना को तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार, ब्रांज मेडल से करना पड़ा संतोष
रवि कुमार दहिया ने फाइनल में जगह बनाने के साथ ही सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। अब फाइनल में उनके पास गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका होगा।
दीपक पूनिया सेमीफाइनल में 10-0 से हारकर बाहर हुए।
भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना से 1-2 से हारी। कांस्य पदक के लिए 6 अगस्त को होगा ग्रेट ब्रिटेन से मुकाबला।
................................................................................................................................................................................................................................................
Highlights, Score India vs Argentine Hockey Match Tokyo Olympics 2020
5:10 PM आखिरी क्वार्टर में भारत ने गोल दागने की कोशिश तो की, लेकिन वह अर्जेंटीना के डिफेंस को तोड़ नहीं पाया। अर्जेंटीना ने इसी के साथ यह मुकाबला 2-1 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम अब 6 अगस्त को कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी।
4:52 PM भारत को मिला पैनेल्टी कॉर्नर, स्कोर बराबर करने का बेहतरीन मौका। लेकिन भारत गोल नहीं दाग सका और अर्जेंटीना अभी भी 2-1 से लीड कर रही है।
4:44 PM तीसरे क्वार्टर के खत्म होने के बाद अर्जेंटीना ने भारत पर 2-1 की लीड बना ली है, भारत को आखिरी क्वार्टर में बाउंस बैक करना होगा।
4:31 PM अर्जेंटीना ने दागा दूसरा गोल, भारत पर बनाई 2-1 की बढ़त।
4:30 PM अर्जेंटीना को मिला एक और पैनेल्टी कॉर्नर, दबाव में भारत। तीसरे क्वाटर में अर्जेंटीना काफी आक्रामक दिखाई दे रहा है।
4:22 PM पहले हाफ के बाद दोनों टीमें नीले टर्फ पर वापस लौट चुकी है। भारत-अर्जेंटीना दोनों टीमों की नजरें यहां बढ़त हासिल करने पर होगी।
4:14 PM दूसरा क्वार्टर खत्म होने के बाद भारत और अर्जेंटीना 1-1 की बराबरी पर है।
4:09 PM इस बार पैनेल्टी कॉर्नर अर्जेंटीना को मिला है और भारत ने बेहद खूबसूरत तरीके से डिफेंस किया है। स्कोर अभी भी 1-1 से बराबर।
4:04 PM भारत को फिर मिला पैनेल्टी कॉर्नर, यह इस मैच का भारत का तीसरा पैनेल्टी कॉर्नर है, लेकिन इस बार भी टीम फायदा नहीं उठा सकी। भारत को चौथा पैनेल्टी कॉर्नर मिलता हुआ। लेकिन अर्जेंटीना ने वीडियो रेफरल की मांग की है। वीडियो रेफरेल अर्जेंटीना के हक में रहा और भारत को चौथा पैनेल्टी कॉर्नर नहीं मिला।
4:03 PM दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले भारत का मिला पैनेल्टी कॉर्नर, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी।
4:01 PM भारत और अर्जेंटीन दोनों के पास 50-50 प्रतिशतक का पोजिशन रहा है, इससे यह साफ है कि भारत अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दे रही है। स्कोर 1-1 से बराबर।
3: 54 PM तीसरे पैनेल्टी कॉर्नर में अर्जेंटीना ने गोल दागकर स्कोर बराबर किया। कप्तान नोएल बैरियोन्यूवो ने यह गोल दागा है।
3: 49 PM महिला हॉकी टीम ने पहले क्वार्टर के खत्म होने के बाद अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त को बरकरार रखा है। भारत को अगले तीन क्वार्टर में भी ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा।
3: 35 PM भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के साथ शुरु हो चुका है। इस बीच पहले ही क्वार्टर की शुरुआत में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर से पहला गोल दाग दिया है।
3: 30 PM भारत की झोली में अब तक 4 मेडल आ चुके हैं जिसमें 2 ब्रांज और 1 सिल्वर शामिल हैं। अब देखना होगा कि रवि दहिया भारत की झोली में गोल्ड या सिल्वर में से कौन सा मेडल डालते हैं।
3: 25 PM USA के रेसलर ने आते ही दीपक पुनिया पर हमला बोल दिया और एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। इस तरह दीपक फाइनल में जगह बनाने से चूक गए लेकिन उनके पास ब्रांज मेडल जीतने का मौका होगा।
3: 22 PM दीपक पुनिया मैट पर उतर चुके हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए टेलर डेविड मॉरिस से जद्दोजहद कर रहे हैं।
3: 06 PM रवि दहिया के फाइनल में पहुंचने के बाद अब सबकी निगाहें रेसलर दीपक पुनिया (86 kg) पर लगी हैं जो अब से कुछ ही देर में USA के टेलर डेविड मॉरिस से सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।
3: 00 PM रवि दहिया 7-9 से पिछड़ रहे थे लेकिन नूरिस्लाम चोट के कारण संघर्ष करते नजर आए। इस बीच रवि ने कजाक पहलवान को चारों खाने चित्त करते हुए मुकाबला VFA (Victory by fall) 
के आधार पर अपने नाम कर लिया। इस तरह भारतीय रेसलर रवि ने फाइनल में जगह बनाने के साथ ही सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। अब रवि दहिया फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे।
2:54 PM दूसरे पीरियड में नूरिस्लाम ने शानदार दांव लगाते हुए रवि की टांगे पकड़ ली हैं और लगातार घुमाते हुए 8 अंक अर्जित कर लिए हैं। इस तरह कजाकिस्तान के पहलवान 9-5 से आगे हो गए हैं। इस बीच कजाकिस्तान के रेसलर चोट से जूझते नजर आ रहे हैं।
2:50 PM दोनों ही पहलवानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं लेकिन नूरिस्लाम पहला अंक पाने में सफल रहे। इसके बाद रवि दहिया का शानदार पलटवार और 2 अपने नाम कर लिए। पहले पीरियड खत्म होने के बाद भारतीय रेसलर 2-1 से आगे है।
2:45 PM रवि दहिया (57 kg) कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम का सामना करने के लिए मैट पर उतर चुके हैं।
2:30 PM  कुछ देर बाद रेसलर रवि कुमार दहिया फाइनल में जगह बनाने के इरादे से 57 kg फ्रीस्टाइल में सनायव नूरिस्लाम का सामना करेंगे।
आज बाकी के मुकाबले इस प्रकार हैं:-
2.45 PM - रेसलिंग :  पुरुष 57 kg फ्रीस्टाइल : रवि कुमार दहिया बनाम सनायव नूरिस्लाम (कजाकिस्तान)
3.00 PM - रेसलिंग :  पुरुष 86 kg फ्रीस्टाइल : दीपक पूनिया बनाम टेलर डेविड मॉरिस (USA)
3:30 PM - महिला सेमीफाइनल: अर्जेंटीना बनाम भारत

Related Keywords

Kazakhstan ,Tokyo ,Japan ,Nigeria ,India ,Argentina ,Belgium ,Belarus ,China ,Finland ,Colombia ,Bulgaria ,Ndagar ,Kano ,Turkey ,Romania ,Colombian ,Sun Dahiya ,Sun Kumar ,A Shivpal Singh ,Sun Kumar Dahiya ,A Sun Kumar Dahiya ,Hercules Morris David ,Shivpal Singh ,Taylor David Morris ,Indian Reslron ,Aditi Ashok ,Hercules Sun Dahiya ,Vijender Singh ,Center Forks ,Groupa Lotus Chopra ,Olympics ,Live Tokyo Olympics ,Tokyo Olympics ,Lotus Chopra ,Her Place Swell ,Her Place ,Place Swell ,Punia China ,Punia Nigeria ,Malik Asian ,India Hercules Sun Dahiya ,Colombian Hercules ,India Her ,Lotus Chopra Her ,Wrestling Sun Kumar Dahiya ,காஸக்ஸ்டாந் ,டோக்கியோ ,ஜப்பான் ,நைஜீரியா ,இந்தியா ,அர்ஜெண்டினா ,பெல்ஜியம் ,பெலாரஸ் ,சீனா ,பின்லாந்து ,கொலம்பியா ,பல்கேரியா ,டாகர் ,கனோ ,வான்கோழி ,ரோமானியா ,கொலம்பியன் ,ஷிவ்பால் சிங் ,விஜேந்தர் சிங் ,ஒலிம்பிக்ஸ் ,டோக்கியோ ஒலிம்பிக்ஸ் ,அவள் இடம் ,இந்தியா அவள் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.