comparemela.com


kriti sanon sister nupur sanon looks drop dead gorgeous in pink lehenga for filhaal 2 song with akshay kumar
दुल्हन बनीं कृति सेनन की बहन नूपुर पर आ गया एक बंदे का दिल, कमेंट करते हुए बोला 'ऐसे तुमने मुझे मार दिया'
Authored by
Subscribe
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग अपने सुपरहिट सॉन्ग फिलहाल (Filhaal) के पार्ट 2 में नजर आ रही हैं, जिसमें खिलाड़ी कुमार के साथ एक्ट्रेस की केमिस्ट्री हर किसी का दिल जीत रही है।
 
दुल्हन बनीं कृति सेनन की बहन नूपुर पर आ गया एक बंदे का दिल, कमेंट करते हुए बोला 'ऐसे तुमने मुझे मार दिया'
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) में खूबसूरती-ग्लैमर और हॉटनेस का डेडली कॉम्बिनेशन कूट-कूट के भरा है। कृति न केवल हर तरह के ऑउटफिट्स को फुल कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ कैरी करती हैं बल्कि क्लासिक कलर-कॉम्बिनेशन में अपना बोल्ड साइड दिखाने में भी हिचकिचाती नहीं हैं। हालांकि, इस मामले में उनकी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) भी कम नहीं हैं। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न क्लोद्स में इस हसीना की नैचरल ब्यूटी देखते ही बनती है। हां, वो बात अलग है कि कृति की तरह नूपुर ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका फैशन एंड स्टाइल बी-टाउन बालाओं के टक्कर का है।
अपनी फर्स्ट अपीयरेंस से ही लाखों लोगों के दिल में बस जाने वाली नूपुर इन दिनों एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपने सुपरहिट सॉन्ग फिलहाल (Filhaal) के पार्ट 2 में नजर आ रही हैं, जिसमें खिलाड़ी कुमार संग उनकी सुपर रोमांटिक केमिस्ट्री हर किसी का दिल जीत रही है। यही नहीं, इस गाने से जुड़ी कुछ फोटोज भी इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दुल्हन के जोड़े में नूपुर को देख एक बंदे ने अपनी होने वाली पत्नी को उनके जैसा देखने तक की डिमांड रख दी। (फोटोज-इंस्टाग्राम)
फिलहाल तुमसे कोई खूबसूरत नहीं
दरअसल, नूपुर सेनन ने गुलाबी रंग का बेहद यूनीक लहंगा पहनकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं। नूपुर ने अपने लिए जो पिंक लहंगा चुना था, वह एक तरह का थ्री पीस सेट था, जिसमें मैचिंग की चोली के साथ घेर वाली स्कर्ट और दुपट्टा शामिल था।
एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए यह लहंगा खासतौर पर इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर जिगर एंड निकिता के लेबल हाउस 'बींदणी' से लिया गया था, जिसमें चांदी के तारों के साथ रेशमी धागों से खूबसूरत कढ़ाई की थी। हेवी टोन वाले इस स्ट्रक्चर्ड लहंगे को बनाने में चर्मिस सिल्क और कैनवास फैब्रिक का इस्तेमाल किया है, जो अपने में एक शाइनीयर इफेक्ट क्रिएट कर रहा था। कृति सेनन की बहन नूपुर ने जालीदार टॉप पहन बढ़ाई गर्मी, खूबसूरत बाला के आगे जाह्नवी-अनन्या भी पड़ गईं फीकी
पक्का नजर नहीं हटेगी
नूपुर सेनन ने पेस्टल शेड के साथ रोमांटिक स्पिन वाला लहंगा पहना था, उस पर हाथ की जटिल कढ़ाई की गई थी, जिसकी हेमलाइन को फ्री-फ्यूज लुक देते हुए फ्लोरल मोटिफ्स बने थे। ऑउटफिट पर बहुरंगी रेशमी धागों का काम था, जिसकी खूबसूरती को उभारने के लिए जरी-जरदोज़ी से सजाया गया था। अपने इस लहंगे के साथ नूपुर ने लो-कट नेकलाइन वाला ब्लाउज मैच किया था, जिसमें स्टाइल कोशंट के लिए बस्ट आउटलाइन पर वाइट पर्ल से बने बीड्स को टांका गया था।
अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए नूपुर ने दुपट्टे को सिर से ओढ़ा था, जिसमें ब्राइडल टच के लिए स्टडिड पोल्की नेकपीस-मैचिंग इयरिंग्स और मांग माथा पट्टी पहनी थी। वहीं बालों को जूड़े में स्टाइल करते हुए मेकअप से अपने शार्प फीचर्स को हाइलाइट किया था, जिसमें चेहरे पर फैली उलझी लटें एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक में चार चांद लगा रही थीं।
फैंस ने की जमकर तारीफ
लो-डीपकट नेकलाइन वाले ब्लाउज के कारण यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यह स्टेटमेंट सेट एक्ट्रेस के लुक को ग्लैमरस बनाने के साथ-साथ बोल्डनेस का भी भरपूर तड़का लगा रहा था, जिसे देख नूपुर के फैंस भी उनकी जमकर तारीफ करने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं दे रहे थे। अदाकारा के लिए अपना प्यार जताते हुए एक बंदे ने लिखा 'ऐसे तुमने मुझे मार दिया' तो एक बोला 'तुम कितनी सुंदर हो।'
बालियां बढ़ा देंगी धड़कन
खैर, यह पहली बार नहीं है, जब नूपुर इंडियन वेअर में इतनी खूबसूरत लगीं हों इससे पहले भी एक्ट्रेस ने बड़ी-बड़ी बालियां और कॉटन का सूट पहनकर लोगों को अपना दीवाना चुकी हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ पिक्स शेयर की थीं, जिनमें उन्हें देसी लुक में देखा जा सकता है। इस खूबसूरत बाला ने अपने लिए पीले रंग का कुर्ता चुना था, जिसे उन्होंने ऑफ वाइट शरारा के साथ वेअर किया था। वहीं कंधे पर शीयर दुपट्टा इस ट्रेडिशनल वेअर को काफी क्लासी टच दे रहा था।
नूपुर का कुर्ता सिल्क से तैयार किया गया था, जिसमें यू-कट नेकलाइन के साथ डबल नूडल स्ट्रैप्स बनी थीं। कुर्ते पर सफेद रेशमी धागों से कढ़ाई थी, जिसके साथ सिल्वर कलर का वर्क किया गया था। अदाकारा का दुपट्टा शिफॉन से बना था, जिस पर बेहद बारीक और डेलिकेट एम्ब्रॉइडरी देखी जा सकती थी। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए नूपुर ने कान में सिल्वर की चांद बालियां पहनी थीं, जो ओवरऑल लुक को बहुत अच्छे से हाइलाइट कर रही थीं।
कृति सेनन की बहन बनीं दुल्हन

Related Keywords

United Kingdom ,Nupur Indian ,Nupur Senn ,Akshay Kumar , ,Full Confidence ,Natural Beauty ,End Styleb Town ,His Super ,His As View ,Her Social ,Indian Famous ,End Nikita ,Her Sharp Features ,Love United Kingdom ,Her Instagram ,ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் ,அக்‌ஷய் குமார் ,முழு நம்பிக்கை ,இயற்கை அழகு ,அவரது அருமை ,அவள் சமூக ,காதல் ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் ,அவள் இன்ஸ்தக்ராம் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.