कोलकाता न्यूज़: खुदीराम बोस की आज पुण्यतिथि है। 18 साल की उम्र में वह देश के लिए फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे। फांसी से पहले उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें करोड़ों भारतीयों के साथ-साथ उन अंग्रेज शासकों के लिए भी संदेश छिपा था कि हम भारतीय सजा-ए-मौत से घबराते नहीं हैं, हमें डराने की कोशिश न करना।