keep food items fresh and safe for long time in these power saving refrigerators-fea-ture
Power Saving Refrigerator : स्टाइलिश लुक और जबरदस्त कूलिंग वाले Refrigerators पर मिल रही है भारी छूट, जल्दी करें ऑर्डर
Abhishek Tiwari | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 28 Jun 2021, 04:28:00 PM
Subscribe
आपको अगर अभी नया रेफ्रिजरेटर लेना है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां पर हम आपको लेटेस्ट फीचर्स वाले रेफ्रिजरेटर के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें अभी आप अपनी फैमिली की साइज और जरूरत के हिसाब से डिस्काउंट पर आर्डर कर सकते हैं।
उमस भरी गर्मी में खाने-पीने अगर खाने पीने का सामान बाहर छूट जाने पर कुछ ही घंटों मैं खराब हो जाता है। ऐसे में घर में रखे दूध, बचे हुए खाने, सब्जियां, दाल और दूसरी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए Refrigerator का इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर हम आपके लिए लेटेस्ट फीचर और टेक्नोलॉजी वाले Power Saving Refrigerators लेकर आए हैं। यह कम बिजली की खपत करते हैं और बिजली कटने पर ज्यादा लंबा कूलिंग बैकअप देते हैं। इनमें आपको इनवर्टर कंप्रेशर, ऑटो डिफ्रास्ट, डायरेक्ट कूल जैसे कई फीचर मिलते हैं।
यहां पर हम आपके लिए बढ़िया क्वालिटी के Best Power Saving Refrigerator डिस्काउंट पर ले कर आए हैं। आइए इनकी कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह 198 लीटर की केपेसिटी वाला फाइव स्टार इलेक्ट्रिसिटी एफिशिएंट रेफ्रिजरेटर है। यह Samsung Single Door Refrigerator डायरेक्ट कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे यूजर्स के द्वारा 4.5 स्टार्ट की रेटिंग दी गई है। इसमें आपको डिजिटल इनवर्टर कंप्रेशर भी मिलता है, जो लोड के हिसाब से बिजली की खपत को कम या ज्यादा कर सकता है। इसे आप अपने इनवर्टर से भी चला सकते हैं। इस Power Saving Refrigerator को अभी 17% की छूट के बाद ₹7,490 में ऑर्डर किया जा सकता है। GET THIS
यह 190 लीटर की केपेसिटी वाला Whirlpool Refrigerator है। यह रेफ्रिजरेटर काफी खूबसूरत है और इस पर बहुत ही खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट भी है। यह 4 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला है और बिजली की बहुत कम खपत करता है। बिजली कटने पर यह रेफ्रिजरेटर 9 घंटे तक का कूलिंग बैकअप देता है। इस Power Saving Refrigerator को अभी आप 20% की छूट के बाद ₹15,690 में ऑर्डर कर सकते हैं। GET THIS