karam parab 2021, karam puja story, karam puja kyu manaya jata hai : आज पूरे देश में धूमधाम से करम पर्व मनाया जाता है. श्रद्धालु उपवास रख कर करम डाल की पूजा करेंगे. यह त्योहार मुख्यत: किशाेरियों का पर्व है. | karam puja 2021 jharkhand, Ranchi News रांची : आज करम उत्सव मनाया जायेगा. श्रद्धालु उपवास रख कर करम डाल की पूजा करेंगे. राष्ट्रीय आदिवासी इंडिजिनस धर्म समन्वय समिति भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री देवकुमार धान के अनुसार यह त्योहार मुख्यत: किशाेरियों का पर्व है. पूजा के दिन गांव भर की कुंवारी युवतियां नयी डलियां (टोकरी) में पूजा की सामग्री जैसे खीरा, जवा फूल, मिट्टी के बने पात्र में जलता दीया और सिंदूर लेकर पूजा स्थल पर आती हैं.