बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ''थलाइवी'' के पहले रोमांटिक गीत ''तेरी आंखों में'' का टीज़र साझा किया है।टीज़र रोमांटिक ट्रैक की झलक पेश करता है, जिसमें जयललिता और एमजीआर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का पता चलता है, साथ ही उनके अनकहे वास्तविक जीवन के संबंधों पर भी प्रकाश डालता है। जयललिता और एमजीआर के किरदारों में उतरते हुए, कंगना रनौत और अरविंद स्वामी दक्षिण भारतीय उद्योग के सबसे बड़े सुपरस्टारों की प्रतिष्ठित और बहुचर्चित जोड़ी को जीवंत करते हैं।