राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान की पत्नी के किरदार में नजर आ सकती हैं काजोल
पुनः संशोधित गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (16:56 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है। अब खबर आ रही है कि यह जोड़ी राजकुमार हिरानी की फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगी।
बताया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी की यह फिल्म इमिग्रेशन पर आधारित होगी। फिल्म में शाहरुख खान एक पंजाबी मुंडे का किरदार निभाते दिखाई देंगे। वही काजोल उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म दो देशों के बीच लिखी हुई है, जिसमें भारत का पंजाब और कनाडा शामिल है।
खबरों के अनुसार यह फिल्म मिग्रेशन और एक ऐसे शख्स के सफर पर है जो अपने परिवार के साथ पंजाब से कनाडा का सफर पूरा करते हैं। इस फिल्म तापसी पन्नू एक रिपोर्टर का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं, जो शाहरुख की कहानी को सीमाओं के पार कवर करती नजर आएंगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म में विद्या बालन भी अहम किरदार में नजर आएंगी। उनका किरदार सफर के दौरान शाहरुख खान की मदद करता नजर आएंगे। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
सम्बंधित जानकारी