Jitiya Vrat 2022: जितिया व्रत शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. महिलाएं इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. बाजार में खरीदारी को लेकर महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. | Jitiya Vrat 2022: जितिया व्रत का इंतजार खत्म होने में अब थोड़ा ही समय शेष रह गया है. बिहार और उत्तर प्रदेश की महिलाएं आज से पूजा सामग्री जुटाने के लिए बाजारों में खरीदारी शुरू कर दी है. जितिया व्रत का पर्व उत्तर प्रदेश और बिहार में 18 सितंबर दिन रविवार को है. हालांकि इस व्रत की शुरुआत 17 सितंबर दिन शनिवार से हो जाएगा. 17 सितंबर दिन शनिवार को यानि निर्जला व्रत से एक दिन पहले महिलाएं मड़ुआ की रोटी और नोनी की साग जीमूतवाहन को चढ़ाएंगी, इसके बाद यह प्रसाद खाकर पूरे दिन उपवास रहेंगी. फिर अगले दिन 18 सितंबर दिन रविवार को निर्जला उपवास रखकर जीमूतवाहन की पूजा करेंगी. इसके बाद 19 सितंबर दिन सोमवार को पारण करेंगी.