उषा मार्टिन लिमिटेड लिमेटड कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने इस साल अपने सभी कर्मचारियों 20,150 बोनस देने की घोषणा की है. संस्थान में कार्यरत ठेका मजदूरों को भी इसका लाभ मिलेगा. | रांची : उषा मार्टिन लिमिटेड में इस वर्ष प्रत्येक कर्मचारियों को 20,150 रुपये का बोनस मिलेगा. उषा मार्टिन के टाटीसिलवे कारखाना में प्रबंधन एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में बोनस समझौता पर सहमति बनी. गौरतलब है कि पिछले वर्ष संस्थान में कार्यरत श्रमिकों को 19 हजार रुपये का बोनस दिया गया था. संस्थान में कार्यरत ठेका मजदूरों को भी पिछले साल की तरह बोनस का लाभ मिलेगा.