comparemela.com

नहर का निर्माण 10 किलोमीटर तक किया जाना है़ इससे आस पास के लोगों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध हो सकेगा, लेकिन नहर निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के कारण अभी से नहर निर्माण एवं इससे मिलने वाले लाभ को लेकर सवाल उठने लगे हैं. | Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (पीयूष तिवारी) : झारखंड के गढ़वा शहर से सटे सरस्वतिया नदी डैम की बायीं नहर पक्कीकरण निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गयी है. निर्माण कार्य पूरा हुये पांच महीने भी नहीं बीते हैं और दूसरी बार इसकी मरम्मत की जा रही है. बुधवार को दूसरी बार नहर के दर्जनों क्षतिग्रस्त स्थानों पर संवेदक कंपनी की ओर से मरम्मत का काम शुरू किया गया़ इसका सुखबाना गांव के पास ग्रामीणों ने विरोध किया़ ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण समाप्त करने के बाद दूसरी बार क्षतिग्रस्त होने पर एक बार फिर से जैसे-तैसे रिपेयर कर काम को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नहर को खोदकर जब तक फिर से गिट्टी व सीमेंट से मजबूती के साथ ढाला नहीं जायेगा, नहर मजबूत नहीं होगी.

Related Keywords

Jharkhanda Garhwa ,Canal Pkkikrn , ,Garhwa News ,Garhwa City ,River Dam ,Jharkhand Garhwa News ,Jharkhand News ,Canal ,Canal In Garhwa ,Canal Collapsed ,Canal Collapsed In Garhwa ,Canal Collapsed In Jharkhand ,Summer Season ,Canal Collapsed In Rain ,Canal Collapsed In Rain Garhwa State News ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.