नहर का निर्माण 10 किलोमीटर तक किया जाना है़ इससे आस पास के लोगों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध हो सकेगा, लेकिन नहर निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के कारण अभी से नहर निर्माण एवं इससे मिलने वाले लाभ को लेकर सवाल उठने लगे हैं. | Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (पीयूष तिवारी) : झारखंड के गढ़वा शहर से सटे सरस्वतिया नदी डैम की बायीं नहर पक्कीकरण निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गयी है. निर्माण कार्य पूरा हुये पांच महीने भी नहीं बीते हैं और दूसरी बार इसकी मरम्मत की जा रही है. बुधवार को दूसरी बार नहर के दर्जनों क्षतिग्रस्त स्थानों पर संवेदक कंपनी की ओर से मरम्मत का काम शुरू किया गया़ इसका सुखबाना गांव के पास ग्रामीणों ने विरोध किया़ ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण समाप्त करने के बाद दूसरी बार क्षतिग्रस्त होने पर एक बार फिर से जैसे-तैसे रिपेयर कर काम को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नहर को खोदकर जब तक फिर से गिट्टी व सीमेंट से मजबूती के साथ ढाला नहीं जायेगा, नहर मजबूत नहीं होगी.