comparemela.com


झारखंड के इनामी नक्सली बुद्धेश्वर के एनकाउंटर केस की जांच करेगी सीआइडी, इन मामलों में होगी छानबीन
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
Sat, Jul 17, 2021, 12:01 PM IST
Jharkhand Naxal News : जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव
प्रभात खबर
Naxalite Budheshwar Oraon Encounter Latest Update गुमला : गुमला के कोचगानी जंगल में ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में मारे गये नक्सली बुद्धेश्वर उरांव केस की जांच अब सीआइडी करेगी. सीआइडी मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सीआइडी जल्द ही स्थानीय थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर इसका अनुसंधान शुरू करेगी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब सात बजे सुरक्षाबलों ने बुद्धेश्वर को घेर लिया था.
लेकिन, बुद्धेश्वर ने अपने दस्ते के साथ मिलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें एक नक्सली मारा गया था. बाद में उसकी पहचान बुद्धेश्वर उरांव के रूप में हुई. घटना के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में गोली, विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किये थे.
घटना को लेकर स्थानीय थाने में नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. केस में अन्य नक्सलियों को भी आरोपी बनाया गया है. हालांकि, घटना के दौरान वे बच निकले. फायरिंग के दौरान किसी अन्य नक्सली को गोली लगी है या नहीं, पुलिस इसका भी सत्यापन कर रही है.
Posted By : Sameer Oraon

Related Keywords

Gumla ,Chhattisgarh ,India ,Buddeshwar Oram , ,Maoist Buddeshwar ,Maoist Buddeshwar Oram ,கும்லா ,சத்தீஸ்கர் ,இந்தியா ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.