jharkhand news, dumka latest news, harbal park in jharkhand, jharkhand government news : सरकार की पहल से हर्बल उद्योग के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने की हो रही तैयारी, दुमका में बनेगा पहला हर्बल पार्क. इसका उद्देश्य हर्बल खेती को बढ़ावा देना एवं हर्बल उद्योगों के क्षेत्र अधिक अवसर का सृजन करना है. | Jharkhand News, Dumka News दुमका : झारखंड में हर्बल पार्क की स्थापना के लिए प्रयास शुरू हो गये हैं. दुमका में पार्क स्थापना का प्रस्ताव है. इसका उद्देश्य हर्बल खेती को बढ़ावा देना एवं हर्बल उद्योगों के क्षेत्र अधिक अवसर का सृजन करना है. साथ ही, स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में हर्बल पौधों की खेती और उपयोग को लोकप्रिय बनाना, झारखंड में पर्यटकों के आकर्षण के लिए प्रकृति आधारित हर्बल पर्यटन केंद्र का विकास करना, हर्बल क्षेत्र में स्थायी आजीविका को बढ़ावा देना एवं हर्बल प्रसंस्करण उद्योग के क्षेत्र में हर्बल की खेती और उपयोग को लोकप्रिय बनाना है.