comparemela.com


jet airways owes employees upto 85 lakh rs, proposes a payment of about rs 23000 to each
जेट एयरवेज संकट: कर्मचारियों का बकाया 85 लाख रुपये तक का, लेकिन केवल 23,000 रुपये देने का प्लान
Authored by
Manju V | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: 11 Jul 2021, 11:21:00 AM
Subscribe
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने हाल ही में जेट एयरवेज के लिए रिजॉल्यूशन प्लान क्लियर किया है। इस प्लान के तहत यह तय किया गया है कि अगर जेट एयरवेज के 95 फीसदी कर्मचारी अगले तीन माह में रिजॉल्यूशन प्लान के लिए अपनी सहमति देते हैं तो उन्हें भुगतान किया जाएगा।
 
हाइलाइट्स:
जेट एयरवेज पर कर्जदाताओं का 15400 करोड़ रुपये तक का बकाया है।
इसमें से कर्मचारियों और वर्कर्स की सैलरी, ग्रेच्युटी आदि को मिलाकर 1254 करोड़ रुपये तक का बकाया कंपनी पर है।
विमानन कंपनी पर हर कमांडर का लगभग 85 लाख रुपये है और सबसे कम सैलरी वाले कर्मचारी का लगभग 3 लाख रुपये बकाया है।
मुंबई
विमानन कंपनी (Aviation Company) जेट एयरवेज (Jet Airways) पर अपने हर कर्मचारी का 3 से 85 लाख रुपये तक का बकाया है। अब जेट एयरवेज के नए मालिकों कालरॉक-जालान द्वारा सौंपे गए रिवाइवल प्लान (Revival Plan) के तहत हर कर्मचारी को लगभग 23,000 रुपये का भुगतान करने का प्रस्ताव किया गया है। यह अमाउंट जेट स्टाफ (Jet Staff) के लिए न के बराबर है।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने हाल ही में जेट एयरवेज के लिए रिजॉल्यूशन प्लान (Resolution Plan) क्लियर किया है। इस प्लान के तहत यह तय किया गया है कि अगर जेट एयरवेज के 95 फीसदी कर्मचारी अगले तीन माह में रिजॉल्यूशन प्लान के लिए अपनी सहमति देते हैं तो उन्हें भुगतान किया जाएगा। लेकिन NCLT के आदेश में ग्रेच्युटी (Gratuity) जैसे सांविधिक बकाया को लेकर कुछ नहीं कहा गया है और न ही कर्मचारियों के बाकी बकाए को लेकर कोई स्पष्टता है। ऐसे में जेट एयरवेज के कर्मचारी अपने आप को मुश्किल में देख रहे हैं।
देकर भी कुछ नहीं देने जैसा
ऑल इंडिया जेट एयरवेज ऑफिसर्स और स्टाफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट किरन पावस्कर का कहना है कि जेट एयरवेज ने कर्मचारियों से रिजॉल्यूशन प्लान को लेकर हां या न में जवाब मांगा है। लेकिन यह प्लान हर कर्मचारी को उनके बकाए का लगभग 0.5 फीसदी देने की ही पेशकश करता है। यह एक तरह से कुछ नहीं देने जैसा ही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मामला नहीं सुलझता है तो हम इसे कोर्ट में चुनौती देंगे। एसोसिएशन ने हाल ही में नए सिविल एविएशन मंत्री, श्रम मंत्री और क्षेत्रीय श्रम आयुक्त को लेटर भेजा है।
जेट पर 15400 करोड़ रुपये का कर्ज
जेट एयरवेज पर कर्जदाताओं का 15400 करोड़ रुपये तक का बकाया है। इसमें से कर्मचारियों और वर्कर्स की सैलरी, ग्रेच्युटी आदि को मिलाकर 1254 करोड़ रुपये तक का बकाया कंपनी पर है। जेट के एक कर्मचारी के मुताबिक, विमानन कंपनी पर हर कमांडर का लगभग 85 लाख रुपये है और सबसे कम सैलरी वाले कर्मचारी का लगभग 3 लाख रुपये बकाया है। रिजॉल्यूशन प्लान के तहत कर्मचारियों को जो पेमेंट नए मालिक करना चाह रहे हैं, उनमें 11000 रुपये कैश, 5100 रुपये कर्मचारी के माता-पिता के लिए मेडिकल रिइंबर्समेंट, कर्मचारी के बच्चों के लिए 6200 रुपये का रिइंबर्समेंट और 500 रुपये का वन टाइम मोबाइल रिचार्ज शामिल है।
Business Idea: शुरू करें 30 लाख रुपये तक की कमाई वाला ये बिजनस, मिलती है सब्सिडी भी
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

India ,Ashwini Vaishnava ,National The Company Law Tribunal ,Jet Airways ,India Jet Airways Officers ,Company Jet Airways ,Airways On Her ,Revival Plan ,Company Law Tribunal ,President Kiran ,Aviation Secretary ,Labour Secretary ,Secretary Ashwini Vaishnava ,இந்தியா ,ஜெட் வானெறிக்குழுப்பெயர் ,இந்தியா ஜெட் வானெறிக்குழுப்பெயர் அதிகாரிகள் ,மறுமலர்ச்சி திட்டம் ,நிறுவனம் சட்டம் தீர்ப்பாயம் ,ப்ரெஸிடெஂட் கிறன் ,விமான போக்குவரத்து செயலாளர் ,தொழிலாளர் செயலாளர் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.